'वह हमारे लिए आदर्श उदाहरण हैं'- बेन स्टोक्स और उनकी कप्तानी को लेकर बोले जैक लीच  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह हमारे लिए आदर्श उदाहरण हैं’- बेन स्टोक्स और उनकी कप्तानी को लेकर बोले जैक लीच 

फिल्हाल एशेज सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है इंग्लैंड 

Jack Leach and Ben Stokes (Image Credit- Twitter)
Jack Leach and Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

जब से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान संभाली है, तब से क्रिकेट जगत ने इंग्लिश टीम में काफी परिवर्तन देखा है। स्टोक्स के अलावा ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लिश टीम इस समय आक्रामक ‘बैजबाॅल’ ब्रांड क्रिकेट खेलती हुई नजर आती है।

साथ ही आपको बता दें कि अभी तक बतौर कप्तान बेन स्टोक्स ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी साल 2022 में मिली थी। तो वहीं स्टोक्स की काबिलियत और उनकी क्षमता पर पूरी इंग्लिश टीम को भरोसा है। इसके अलावा टीम का मानना है कि स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड रेड बाॅल क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छू सकती है।

दूसरी ओर अब टीम के अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने बेन स्टोक्स की कप्तानी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। लीच का मानना है कि 32 वर्षीय स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो टीम को फ्रंट से लीड करते हैं।

जैक लीच ने स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि जैक लीच ने Vaughany और Tuffers पाॅडकास्ट पर बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। लीच ने स्टोक्स को लेकर कहा- स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) आपको एक ईंट की दीवार पर भागने के लिए प्रेरित करता है, क्योंकि आप जानते हैं कि वो भी ऐसा ही करेगा।

लेकिन मुझे यह अजीब लगता है कि जैक लीच के लिए भी बेन स्टोक्स ऐसा करेंगे। मुझे ये समझ नहीं आता है, लेकिन मैच जानता हूं कि वह (बेन स्टोक्स) ऐसा करेगा। वो सिर्फ चीजों को कहता नहीं है बल्कि उन्हें करता है, उन्हें जीता है।

लीच ने आगे कहा- आप स्टोक्स को देखो जब टीम 400 रन पर पांच विकेट पर होती है तो वह क्रीज पर जाकर सीधे अटैक करके खेलता है। लेकिन जब टीम 100 रन पर पांच विकेट पर होती है तो वह अपना समय लेगा और सही समय पर वह करेगा जो उसे करना है। वह हमारे लिए एक आदर्श उदाहरण हैं।

close whatsapp