IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग साझेदारी के रूप में ये जोड़ी हैं सबसे आगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग साझेदारी के रूप में ये जोड़ी हैं सबसे आगे

आईपीएल किसी भी टीम की तरफ से अगर सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन करती है तो सामने वाली टीम पर आसानी से दबाव बनाया जा सकता है।

Quinton de Kock and KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
Quinton de Kock and KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत होने के साथ कई धमाकेदार मुकाबले अब तक देखने को मिले हैं। इस टूर्नामेंट में हर टीम अपनी विपक्षी टीम पर शुरू से हावी होने की कोशिश करती है। किसी भी टीम की तरफ से अगर सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन करती है तो सामने वाली टीम को मैच में आसानी से पीछे खींचा जा सकता है। IPL में अभी तक कई ऐसी सलामी जोड़ियां देखने को मिली हैं जिन्होंने एक बड़ी साझेदारी कर सामने वाली टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

पांच सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी:

5 – रुतुराज गायकवाड़ और डीवोन कॉन्वे – 182 रन

IPL 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेले गए मुकाबले में CSK टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे डीवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ के बीच में पहले विकेट के लिए शानदार 182 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिससे उनकी टीम ने एक आसान जीत दर्ज की। गायकवाड़ इस मैच में 57 गेंदों में जहां 99 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं गायकवाड़ के बल्ले से 55 गेंदों में 85 रनों नाबाद पारी देखने को मिली।

4.केएल राहुल और मयंक अग्रवाल- 183 रन

पंजाब और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े जिससे टीम को 20 ओवर में कुल 223/2 तक पहुंचने में मदद मिली। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली हालांकि पंजाब की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हो पायी। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने 54 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

3.गौतम गंभीर और क्रिस लिन – 184* रन

सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों के रिकॉर्ड में गौतम गंभीर और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2017 में गुजरात लॉयंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 184 रनों का लक्ष्य दिया। KKR की तरफ दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोये 31 गेंदें शेष रहते इस मुकाबले  को अपने नाम कर लिया।

2.जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर- 185 रन

इस रिकॉर्ड सूची में पहले स्थान पर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी पहले स्थान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने RCB के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर मैदान में तबाही मचा दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 185 रन जोड़े और सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मुकाबले को हैदराबाद ने 118 रनों से जीत लिया था।

1 – केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक – 210* रन

IPL 2022 सीजन के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया। जिसमें LSG की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच में पहले विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। जिसमें डी कॉक के बल्ले से जहां 70 गेंदों में 140 रन बनते हुए देखने को मिली वहीं राहुल ने भी 51 गेंदों में 68 रनों शानदार नाबाद पारी खेली।

यहां पर देखिए IPL इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी:

खिलाड़ी रन विपक्षी टीम साल
केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक 210* KKR 2022
जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर 185 RCB 2019
गौतम गंभीर और क्रिस लिन 184* GL 2017
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 183 RR 2020
रुतुराज गायकवाड़ और डीवोन कॉन्वे 182 SRH 2022

आखिरी अपडेट 18 मई 2022 तक

close whatsapp