अभी तक के IPL इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी को लेकर डालिए उस पर एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभी तक के IPL इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी को लेकर डालिए उस पर एक नजर

IPL में किसी भी टीम को मैच जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की आवश्यकता होती है।

Quinton De Kock fifty vs KKR. (Photo Source: IPL/BCCI)
Quinton De Kock fifty vs KKR. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है इस जहां हर टीम अपने बल्लेबाजों से एक तेज और लंबी साझेदारी की उम्मीद करती है। किसी भी टीम को मैच जीतने में अच्छी साझेदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। IPL के इतिहास में अभी तक कई ऐसे मुकाबले भी हुए हैं जहां निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी एक लंबी साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया है। आइये IPL में अभी तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।

IPL में अभी तक सबसे लंबी साझेदारी

IPL के इतिहास में ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड साल 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ की तरफ से बनते हुए देखने को मिली। जिसमें क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी करते हुए शानदार बल्लेबाजी का पेश की थी, जिसमें उन्होंने यह कारनामा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में किया था।

दूसरे विकेट के की बात करें तो रिकॉर्ड में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने IPL 2016 में 229 रन जोड़े और छोटे प्रारूप में एक सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार शतक जड़े और अंत में आरसीबी ने 144 रन से जीत दर्ज की।

सर्वोच्च साझेदारी के रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर कैमरन व्हाइट और कुमार संगकारा द्वारा दर्ज की गई थी। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए डेक्कन चार्जर्स की तरफ से 157 रन जोड़े थे और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच को डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 13 रनों से अपने नाम कर लिया था। इसी क्रम में IPL वर्ष 2019 में शिमरोन हेटमेयर और गुरकीरत सिंह ने चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की थी। हेटमायर ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली और टीम टीम को 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शाकिब अल हसन और युसूफ पठान ने पांचवें विकेट के एक सफल साझेदारी कर टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला। दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए के लिए 134 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 158/4 पर पहुंचाया। हालांकि यह स्कोर पर्याप्त नहीं था और गुजरात लायंस से उनकी टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं वर्ष 2012 में मुंबई इंडियंस की तरफ से अंबाती रायडू और कायरन पोलार्ड के बीच छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल समय में टीम के लिए 122 रन जोड़े।

सातवें विकेट के लिए सबसे लम्बी साझेदारी का रिकॉर्ड जगदीश सुचिथ और हरभजन सिंह के नाम है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए वर्ष 2019 में पंजाब के खिलाफ 100 रनों की साझेदारी की थी। हरभजन ने 19 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा था।

यहां पर देखिए IPL में अभी तक के किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी:

किस विकेट के लिए खिलाड़ी रन विपक्षी टीम साल
पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल 210* KKR 2022
दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और एबी डी विलियर्स 229 GL 2016
तीसरे विकेट के लिए कैमरुन व्हाइट और कुमार संगकारा 157 PWI 2012
चौथे विकेट के लिए  शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह 144 SRH 2019
5वें विकेट के लिए शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान 134* GL 2016
6वें विकेट के लिए  अंबाती रायडू और कायरना पोलार्ड 122* RCB 2012
7वें विकेट के लिए जगदीश सुचिथ और हरभजन सिंह 100 PBKS 2015
8वें विकेट के लिए ब्रैड हॉज और जेम्स फॉकनर 69 MI 2014
9वें विकेट के लिए सैम करन और इमरान ताहिर 43 MI 2020
10वें विकेट के लिए टॉम करन और अंकित राजपूत 31* KKR 2020

आखिरी अपडेट 18 मई 2022 तक

close whatsapp