LSG vs RCB Head to Head Record: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

LSG vs RCB Head to Head Record: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम।

LSG vs RCB (Photo Source: Getty Images)
LSG vs RCB (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 के 70वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और वो इस मैच को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं लखनऊ इस मुकाबले में अपना आत्मसम्मान बचाने के इरादे से खेलने के लिए उतरेगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि आईपीएल में LSG और RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।

LSG vs RCB Head to Head Record: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अब तक पांच मौकों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना किया है, दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2024 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मैचों में आरसीबी ने तीन जीत के साथ एक मैच की मामूली बढ़त हासिल की है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने बाकी दो मैच जीते हैं।

मैच 05
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 03
लखनऊ सुपर जायंट्स 02
टाई 00
नो रिजल्ट 00

LSG vs RCB: पिछले पांच मैचों का रिजल्ट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रन से जीत दर्ज की
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रन से जीत दर्ज की
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रन से जीत दर्ज की
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रन से जीत दर्ज की

LSG vs RCB: दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB) का फुल स्क्वाॅड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का फुल स्क्वाॅड

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह

close whatsapp