IPL इतिहास की अभी तक की सर्वाधिक रनों की टॉप-5 साझेदारियों पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL इतिहास की अभी तक की सर्वाधिक रनों की टॉप-5 साझेदारियों पर डालिए एक नजर

IPL इतिहास की टॉप-5 साझेदारियों में विराट कोहली का नाम 3 बार शामिल है।

AB de Villiers and Virat Kohli
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

टी-20 एक ऐसा प्रारूप है जहां एक बड़ी साझेदारी बनाना आसान बात नहीं है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इस टूर्नामेंट में कई ऐसी साझेदारियां देखने को मिलती हैं जो तेजी से टीम के स्कोर को आगे ले जाती हैं। किसी भी टीम की तरफ से एक बड़ी साझेदारी विपक्षी टीम को आसानी से दबाव में ला सकती है। आज हम बात करेंगे ऐसी जोड़ियों की जिन्होंने IPL में एक सफल साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में मदद की है।

IPL की पांच सबसे बड़ी साझेदारी

साझेदारी के रिकॉर्ड की सूची में विराट कोहली का नाम एक बार नहीं बल्कि तीन बार है। विराट इस सूची में शीर्ष चार में से तीन में शामिल हैं। कोहली ने एबी डी विलियर्स के साथ 2016  में गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतकीय पारी खेलकर सामने वाली टीम को खासा परेशान किया था। विराट ने 55 गेंदों पर 109 रन का योगदान दिया जबकि डी विलियर्स ने 52 गेंदों में 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

विराट कोहली और डी विलियर्स ने इससे पहले वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 215 रनों की साझेदारी की थी। उस मैच में एबी डी विलियर्स ने केवल 59 गेंदों में 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रनों की आक्रामक पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को 39 रनों से अपने नाम कर लिया था।

सबसे बड़ी साझेदारियों के रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श की जोड़ी है। दोनों खिलाड़ियों ने वर्ष 2011 में RCB के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़े। उस दौरान पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों पर 106 रन बनाये थे जबकि शॉन मार्श ने 49 गेंदों में 79 रन बनाए। पंजाब की टीम ने इस मैच को 111 रन से जीत लिया था।

वर्ष 2012 में विराट कोहली और क्रिस गेल ने अपनी टीम के लिए 204 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को 215/1 तक पहुंचाया। क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 128 रन जबकि विराट कोहली ने 53 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी। इस महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत इस मुकाबले में RCB ने 21 रनों से जीत दर्ज की थी।

IPL के इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी उस समय हुई जब वर्ष 2012 में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ 188 रनों का पीछा कर रही थी। उस दौरान डेविड वॉर्नर और नमन ओझा ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोक दी और 189 रनों की साझेदारी की। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 54 गेंदों में 109  रनों की तूफानी पारी खेली थी।

यहां पर देखिए अभी तक IPL इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी साझेदारियों को:

खिलाड़ी किस विकेट के लिए रन विपक्षी टीम साल
विराट कोहली और एबी डी विलियर्स दूसरे विकेट के लिए 229 GL 2016
विराट कोहली और एबी डी विलियर्स दूसरे विकेट के लिए 215* MI 2015
एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श दूसरे विकेट के लिए 206 RCB 2011
विराट कोहली और क्रिस गेल दूसरे विकेट के लिए 204* DC 2012
डेविड वॉर्नर और नमन ओझा दूसरे विकेट के लिए 189* DEC 2012

आखिरी अपडेट 15 मार्च 2022 तक

close whatsapp