केविन पीटरसन को विराट से ज्यादा अच्छी लगी क्लासेन की शतकीय पारी, दिया हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

केविन पीटरसन को विराट से ज्यादा अच्छी लगी क्लासेन की शतकीय पारी, दिया हैरान करने वाला बयान

केविन पीटरसन ने कहा कि, मुझे लगता है इन दोनों शतकों में से सबसे बेहतरीन शतक हेनरिक क्लासेन का रहा।

Kevin Pietersen, Heinrich Klaasen And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Kevin Pietersen, Heinrich Klaasen And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें इस मैच में SRH की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले  में हेनरिक क्लासेन ने बहुत अच्छी पारी खेली।

बता दें हेनरिक क्लासेन की इस बेहतरीन पारी की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने की है। दरअसल उनका मानना है कि RCB के खिलाड़ी विराट कोहली से ज्यादा शानदार पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली। उनका कहना है कि टीम के खराब परिस्थिति में भी रन बनाना आसान नहीं होता।

इन दोनों शतकों में से सबसे बेहतरीन शतक हेनरिक क्लासेन का रहा- केविन पीटरसन 

बता दें स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए केविन पीटरसन ने कहा कि, मुझे लगता है इन दोनों शतकों में से सबसे बेहतरीन शतक हेनरिक क्लासेन का रहा। कल्पना कीजिए एक ऐसी टीम का हिस्सा होना जो पहले ही आउट हो चुकी है। एक ऐसी बेकार टीम के लिए खेलना वाकई शानदार है। जिस तरह से क्लासेन ने खेली है वह अद्भुत था।

वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। बता दें SRH ने खराब शुरुआत की और पॉवरप्ले में ही दो विकेट जल्दी जल्दी खो दिए। हालांकि इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने अपनी टीम को संभाला। उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 19.2 ओवर में ही इस मुकाबले को जीत लिया। RCB की ओर से सबसे अच्छी पारी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने खेली। वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली ने चार साल बाद शतक लगाया। उनकी इस शानदार शतक के बदलौत ही RCB इस जीत को हासिल कर सकी।

close whatsapp