WI vs IND: ‘उनका शॉट सेलेक्शन शानदार था’, वसीम जाफर ने तिलक वर्मा की तारीफों के बांधे पुल
वसीम जाफर ने कहा कि अगर तिलक वर्मा 20 रन और बना लेते तो भारत मुकाबला जीत सकता था।
अद्यतन - Aug 5, 2023 5:14 pm

भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में डेब्यू किया। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 39 रन बनाए। इसके साथ ही दो बेहतरीन कैच भी पकड़े। इस तरह 20 वर्षीय क्रिकेटर ने करियर का शानदार आगाज किया।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने तिलक वर्मा के डेब्यू मैच में प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की है। जाफर ने कहा कि तिलक काफी सहज दिख रहे थे। ऐसा लगा जैसे वह एक क्लब मैच या राज्य-स्तरीय मैच खेल रहे हों।
6 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 होने वाला है। इससे पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ एक साक्षात्कार में जाफर ने कहा, उन्होंने जबरदस्त मानसिक शक्ति और संयम का प्रदर्शन किया। पिच पर वर्मा का सहज होना शानदार था, खासकर परिस्थितियों को देखते हुए।
उनका शॉट सेलेक्शन काफी प्रभावशाली था- वसीम जाफर
जाफर ने पारी के दौरान तिलक के शॉट्स सेलेक्शन की सराहना की। जाफर ने कहा, उनका शॉट सेलेक्शन काफी प्रभावशाली था, न केवल बड़े हिट बल्कि थर्ड मैन और अन्य शॉट्स भी अच्छे थे। ये चीजें उनके बेहतरीन फॉर्म को दिखाते हैं।
तारीफ के बावजूद जाफर ने तिलक के कुछ और रन बनाने से चूक जाने पर निराशा व्यक्त की, जिससे भारत जीत सकता था। उन्होंने संजू सैमसन के रन आउट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
वसीम जाफर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, अगर तिलक वर्मा 20 रन और बना लेते तो भारत मुकाबला जीत सकता था। सैमसन का रन आउट भी महंगा साबित हुआ। फिर भी, वर्मा की क्षमता को नकारा नहीं जा सकता है।
बता दें कि तिलक वर्मा का करियर आसान नहीं रहा है। 2018-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए डेब्यू करने से लेकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने तक उन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें- एलेक्स हेल्स के संन्यास पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- अब ऐसी चीजें लगातार बढ़ती दिखाई देंगी