तेंदुलकर, रोहित जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम देखकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

तेंदुलकर, रोहित जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम देखकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल

मुंबई 47वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।

Yashasvi Jaiswal in Ranji Trophy 2022 (Photo Source: Twitter)
Yashasvi Jaiswal in Ranji Trophy 2022 (Photo Source: Twitter)

मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी 2022 के नाकआउट चरण में जबरदस्त फॉर्म में है। बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाकर मुंबई को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन मुंबई अपनी पहली पारी के स्कोर के बदौलत 47वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन – पहली पारी में 100 रन और दूसरी पारी में 181 रन – के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, और वह अपनी इन बेहतरीन पारियों के बदौलत सचिन तेंदुलकर, वसीम जाफर और रोहित शर्मा जैसे महान बल्लेबाजों की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल में लगाए दो शतक

अब 20-वर्षीय बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के एक मैच की दोनों परियों में शतक वाले मुंबई के बल्लेबाजों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर और वसीम जफर जैसे महान दिग्गज शामिल है, और युवा सलामी बल्लेबाज इस श्रेणी में जगह बनाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया: “बेंगलुरु की विकेट को करीब से समझने के बाद मैंने पाया कि यह धीमी विकेट है। जब हमारे कप्तान पृथ्वी शॉ पहली पारी में बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर आउट हुए, तो मैंने अरमान जाफर (10) के साथ अपनी योजना साझा की। मेरी योजना थी कि मैं क्रीज पर खुद को अधिक समय दें सकूं, क्योंकि मैं ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था। मुझे मैदान में सेट होने के लिए बहुत सारी गेंदें लगीं, लेकिन जब मैं सेट हो गया, तो मैंने तेजी से रन बनाना करना शुरू कर दिया।”

युवा सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा: “मुझे इस रिकॉर्ड की बिल्कुल जानकारी नहीं थी। जब मैं ड्रेसिंग रूम में लौटा, तो मेरे साथियों ने मुझे इस बारे में बताया। मैं सचिन तेंदुलकर सर, वसीम जाफर सर, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम देखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

close whatsapp