फॉफ डु प्लेसिस ने जताई उम्मीद कि वह IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए आ सकते हैं नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

फॉफ डु प्लेसिस ने जताई उम्मीद कि वह IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए आ सकते हैं नजर

एक फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन में जाने से पहले अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिली है।

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन अभी खत्म हुए ज्यादा समय नहीं बीता है, लेकिन अगले सीजन की तैयारियों को लेकर अभी से सभी फ्रेंचाइजी व्यस्त हो गई हैं। जिसमें मेगा ऑक्शन में जाने से पहले सभी को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान 30 नवंबर तक करना है। जिसमें एक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई है।

अगले सीजन में सभी टीमों में काफी बड़ा बदलाव दिखने वाला है। जिसमें कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करना थोड़ा आसान काम है तो वहीं कुछ के लिए यह बेहद मुश्किल साबित होने वाला है। इसी में एक नाम गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का शामिल है। चेन्नई के पास इस समय एक से एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें सभी को रिटेन करना उनके लिए काफी मुश्किल काम साबित हो सकता है।

टी-20 फॉर्मेट के कई विशेषज्ञ टीम में मौजूद होने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करती है, यह देखना दिलचस्प होगा। जिसमें एक नाम पहले से कप्तान धोनी का तय हो चुका है, ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब बाकी के 3 स्थानों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करना आसान काम नहीं होने वाला है।

फॉफ को भरोसा फिर से चेन्नई के लिए खेलने का मिलेगा मौका

IPL में अभी तक बतौर ओपनिंग बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले सीजन में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इस फैन ने जैसे ही इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर अपनी चैट को शेयर किया उसके बाद यह काफी तेजी से वायरल होते हुए देखी जा सकती है। अब यह समय ही बताएगा कि क्या फॉफ फिर से CSK की तरफ से खेलते हुए दिखने वाले हैं या वह किसी दूसरी टीम के सदस्य बनेंगे। IPL 2021 के सीजन में फॉफ के बल्ले से 633 रन निकले थे, जिसमें वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे।

close whatsapp