'मैं उसके लिए काउंटी कॉन्ट्रैक्ट हासिल....'- पृथ्वी शॉ को लेकर मकरंद वेनगांकर ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं उसके लिए काउंटी कॉन्ट्रैक्ट हासिल….’- पृथ्वी शॉ को लेकर मकरंद वेनगांकर ने दिया चौंकाने वाला बयान

पृथ्वी शॉ दलीप ट्रॉफी के बाद नॉर्थैप्टनशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए तैयार है।

Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)

भारतीय युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ इस वक्त करियर में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ शुरूआती मुकाबलों में फ्लॉप हुए जिसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। हाल ही में खत्म हुए दलीप ट्रॉफी में भी पृथ्वी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। साउथ जोन के खिलाफ फाइनल में पृथ्वी पहली इनिंग में (65 रन) और दूसरी इनिंग में (7 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

पृथ्वी शॉ दलीप ट्रॉफी के बाद नॉर्थैप्टनशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए तैयार है। इसी के साथ पृथ्वी अगस्त में होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन अब तक बीसीसीआई द्वारा कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। इसी बीच बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सीईओ मकरंद वेनगांकर ने पृथ्वी शॉ को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

 मकरंद वेनगांकर ने पृथ्वी शॉ को लेकर कही यह बात

मकरंद वेनगांकर का कहना है कि वह काउंटी पक्षों के साथ कई बातचीत करने के बाद पृथ्वी शॉ के लिए नॉर्थेंट्स से कॉन्ट्रैक्ट पाने में कामयाब रहे। मकरंद वेनगांकर उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ के वीडियो से ज्यादा बल्ले से उनका प्रदर्शन देखने को मिले।

मकरंग वेनगांकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बड़ी मुश्किल से मैं आधा दर्जन काउंटियों से बात करने के बाद नॉर्थेंट्स से पृथ्वी शॉ के लिए काउंटी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहा। मैं केवल यही उम्मीद करता हूं कि मुझे मैदान के बाहर के वीडियो से ज्यादा उनका मैदान पर प्रदर्शन देखने को मिले।’

यह भी पढ़े- तीन ऐसे खिलाड़ी जिन्हें IPL फ्रेंचाइजी में कप्तानी करने से पहले भारतीय टीम की ओर से मिली बड़ी जिम्मेदारी

यहां देखें पृथ्वी शॉ को लेकर मकरंद वेनगांकर का वो ट्वीट-

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था। इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। पृथ्वी शॉ अकसर गलत कारणों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

आईपीएल से पहले पृथ्वी सेल्फी विवाद में शामिल थे। मुंबई में एक मॉडल पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेना चाहती थी, लेकिन पृथ्वी शॉ सेल्फी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब आरोपी और इसमें शामिल अन्य लोगों ने बेसबॉल से पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला किया था।

close whatsapp