‘उम्मीद करते हैं कि उनका खेल प्रभावित नहीं हुआ हो’- इरफान पठान जडेजा की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंपी थी।
अद्यतन - मई 1, 2022 6:45 अपराह्न

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार (30 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोड़ दी, और एमएस धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन के मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। सीएसके के एक बयान के अनुसार, जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया और धोनी ने उनके इस फैसले को मान भी लिया है।
सीएसके के आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया कि, “रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और एमएस धोनी से सीएसके का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है। एमएस धोनी ने बड़े हित में सीएसके का नेतृत्व करना और जडेजा को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देना स्वीकार किया है।”
इस पूरे मामले में कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपना रिएक्शन दिया है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि वह जडेजा की फीलिंग समझ सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि उनका खेल प्रभावित नहीं हुआ होगा।
यहां देखिए इरफान पठान का वह ट्वीट
I really Feel for Ravindra Jadeja. Let’s hope it doesn’t effect him as a cricketer in a negative way.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 30, 2022
धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने रिकॉर्ड 9 बार IPL का फाइनल खेला है। इस दौरान 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब भी जीता है। चेन्नई की टीम साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में इस खूबूसरत ट्रॉफी को उठाने में कामयाब रही। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके दो बार चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीत चुकी है।
वहीं रवींद्र जडेजा इस सीजन कप्तानी के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे। उनकी कप्तानी में चेन्नई टीम ने अब तक 8 मैच खेल और 6 में उसे हार मिली है। चेन्नई टीम जडेजा की कप्तानी में सिर्फ दो ही मैच जीत सकी है। फिलहाल, चेन्नई टीम 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है। खिलाड़ी के रूप में जडेजा इस सीजन में अब तक आठ मैचों में केवल 112 रन ही बना पाए हैं, और गेंद के साथ उन्होंने पांच विकेट लिए हैं।