IND vs ENG: आशा है कि विराट कोहली और उनका परिवार ठीक है: क्रिस वोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: आशा है कि विराट कोहली और उनका परिवार ठीक है: क्रिस वोक्स

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं विराट

Chris Woakes and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Chris Woakes and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। वोक्स का कहना है कि उन्हें आशा है कि विराट कोहली और उनका परिवार इस समय ठीक है।

गौरतलब है कि समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए किंग कोहली को टीम इंडिया के दल में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से इन मैचों में नहीं खेले थे।

हालांकि, इसके बाद बचे हुए तीन मैचों में कोहली की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन अब फिर वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाकी तीन मैचों के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पर्सनल रीजन की वजह से कोहली इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वह कोहली के इस फैसले का समर्थन करते हैं।

क्रिस वोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एएनआई के हवाले से क्रिस वोक्स ने विराट कोहली को लेकर कहा- जाहिर है फैंस निराश होंगे। मेरे लिए इस सीरीज में विराट कोहली को खेलते देखना अद्भुत होता। मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली और उनका परिवार ठीक है। फिलहाल मैं बस उम्मीद करता हूं कि जब भी वे क्रिकेट वापसी करें तो अच्छी तरह से करें। हम काफी भाग्यशाली है कि वे हमारे साथ इतने सारे मैचों में खेले।

इसके अलावा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज को लेकर वोक्स ने कहा- मैच देखने के लिए यह एक शानदार सीरीज रही है। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत में खेलना पसंद करेगी। क्रिकेट खेलने के लिए यह एक शानदार जगह है। साथ ही मुझे लगता है कि कुछ रोमांचक टेस्ट मैच आने वाले हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए