'अगले मैच में शतक बना लूंगा'- वनडे सीरीज जीतने के बाद बोले श्रेयस अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगले मैच में शतक बना लूंगा’- वनडे सीरीज जीतने के बाद बोले श्रेयस अय्यर

सीरीज के दोनों मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने खेली है अर्धशतकीय पारी।

Shreyas Iyer (Image Source: Twitter)
Shreyas Iyer (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया ने रविवार, 24 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए एक रोमांचक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को दो विकेट से मात दी। भारत के इस जीत में श्रेयस अय्यर का योगदान भी काफी अहम रहा। 27 वर्षीय अय्यर पिछले कुछ समय से अन्य प्रारूप में संघर्ष करते हुए दिखे हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह साबित किया है कि वनडे में क्यों वह भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही में अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। हालांकि इन दोनों मैचों में उनके बाद एक बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था, लेकिन हर बार वो सेट होने के बाद आउट हो गए।

जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे मैं नाखुश था- श्रेयस अय्यर

इस बीच दूसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर ने कहा कि, “आज मुझे जो स्कोर मिला उससे मैं वास्तव में खुश था लेकिन जिस तरह से मुझे आउट किया गया उससे मैं वास्तव में नाखुश था। मुझे लगा कि मैं टीम को आसानी से पार कर सकता था लेकिन विकेट के साथ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। उम्मीद है कि मैं अगले मैच में शतक बना लूंगा। हमने एक के बाद एक दो विकेट 60 रन पर गंवाए और वहां से हमें फिर से तैयार करना पड़ा।”

वहीं संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर अय्यर ने कहा कि, “संजू क्रीज़ पर आए और उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। मैं पहले से ही बल्लेबाजी कर रहा था और लगभग 20 गेंदों का सामना कर चुका था। इसलिए मैं और संजू जानते थे कि हमें क्या करना है। संजू ने कुछ गेंदों का सामना किया और फिर उन्होंने स्पिनरों को खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने दो छक्के जड़े और अचानक से गति हमारी ओर शिफ्ट हो गई और वहीं से हमने साझेदारी बना ली।”

वेस्टइंडीज की टीम को जिस तरह से इन दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, उससे जाहिर तौर पर उनकी टीम काफी निराश होगी। सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 27 जुलाई को खेला जाएगा और वहां विंडीज की टीम सीरीज में गौरव हासिल करने के लिए खेलेगी।

close whatsapp