हॉटस्टार ने 2023 वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले दी भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ी सौगात - क्रिकट्रैकर हिंदी

हॉटस्टार ने 2023 वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले दी भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ी सौगात

हॉटस्टार भारत में मोबाइल पर आईसीसी इवेंट्स की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा।

Asia Cup, Disney+Hotstar and World Cup Trophy. (Image Source: Twitter)
Asia Cup, Disney+Hotstar and World Cup Trophy. (Image Source: Twitter)

वॉल्ट डिज्नी कंपनी का भारतीय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी।

हॉटस्टार ने इस साल की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio Cinema को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्ट्रीमिंग अधिकार खो देने के बाद आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 को लेकर अहम फैसला लिया है। दरअसल, डिज्नी + हॉटस्टार ने अपने ओटीटी प्रतिद्वंद्वी जियो सिनेमा के नक्शेकदम पर चलते हुए आगामी मेगा इवेंट्स के मैच मोबाइल पर मुफ्त में स्ट्रीम कराने का फैसला किया है।

हॉटस्टार आईसीसी इवेंट्स की करेगा मुफ्त स्ट्रीमिंग

आगामी ODI वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर हॉटस्टार ने 9 जून को कहा कि वो इन दोनों प्रतियोगिताओं के मैच अपने यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा। आपको बता दें, Jio Cinema ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 के मैचों को मुफ्त में स्ट्रीम किया था, और उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान जोरदार रिस्पांस मिला था, और अब डिज्नी + हॉटस्टार ऐसे ही रिकॉर्ड-तोड़ डिजिटल व्यूज हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।

डिज्नी + हॉटस्टार के प्रमुख साजिथ शिवनंदन ने Exchange4Media के हवाले से कहा: “डिज्नी+हॉटस्टार भारत में तेजी से विकसित हो रहे ओटीटी उद्योग में सबसे आगे रहा है, और हमने दर्शकों के रोमांच और अनुभव को आनंदमय बनाने के लिए कई सारी चीजें पेश की हैं, उससे हमें अपने दर्शकों को खुश करने में मदद मिली है।

हमें पूरा कॉन्फिडेंस है कि आगामी एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को विशाल दर्शकों के लिए फ्री में उपलब्ध कराने से हमें हमारे पूरे इको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।”

आपको बता दें, रिसर्च फर्म CLSA ने अनुमान लगाया है कि आईपीएल के स्ट्रीमिंग अधिकार खो देने के बाद हॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या में लगभग 5 मिलियन की कमी आई है, और अब वे JioCinema को नक्शेकदम पर चलकर अपने नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं।

close whatsapp