सैम बिलिंग्स ने दीप्ति शर्मा के रन आउट को लेकर की टिप्पणी, रविचंद्रन अश्विन ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

सैम बिलिंग्स ने दीप्ति शर्मा के रन आउट को लेकर की टिप्पणी, रविचंद्रन अश्विन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया कि, 'वास्तव में यह एक महान विचार है। क्यों ना गेंदबाज को उनके 'दिमाग की उपस्थिति' को लेकर अवार्ड देना चाहिए।'

deepti sharma and ravi ashwin (pic source-twitter)
deepti sharma and ravi ashwin (pic source-twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और आखिरी महिला वनडे मुकाबले का विवादास्पद अंत हुआ क्योंकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर चार्लोट डीन को ‘मांकडिंग’ किया। शर्मा की इस हरकत से तमाम इंग्लिश खिलाड़ी खुश नहीं है।

सैम बिलिंग्स ने खेल भावना पर अपनी बात रखी और उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘मुझे नहीं लगता कि जिन भी लोगों ने इस खेल को खेला है वो इसको पूरी तरह से स्वीकार करेंगे। यह खेल भावना के नियम के अंदर नहीं आता है। बस मेरी राय यह है कि कानून को चेतावनी प्रणाली में वापस बदल दिया जाना चाहिए या इसके ऊपर कोई दंड रखना चाहिए।’

हालांकि दीप्ति शर्मा को अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का समर्थन मिला जिन्होंने खुद कुछ बल्लेबाजों को ‘मांकडिंग’ कर पवेलियन की राह दिखाई है। सैम बिलिंग्स के ट्वीट का रविचंद्रन अश्विन ने करारा जवाब दिया।

ये रहा रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट:

रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया कि, ‘वास्तव में यह एक महान विचार है। क्यों ना गेंदबाज को उनके ‘दिमाग की उपस्थिति’ को लेकर अवार्ड देना चाहिए। गेंदबाज को यह सब पता ही है कि जब वो ऐसी हरकत करेंगे तो उन्हें तमाम लोगों से निपटना होगा और साथ ही साथ तमाम लोग उनको इस वजह से काफी बातें बोलेंगे। क्यों ना @ICC को गेंदबाज को एक बहादुरी का पुरस्कार देना चाहिए।’

बता दें, 20 सितंबर को ICC ने नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने के नियमों में बदलाव की घोषणा की थी। उन्होंने इस बात पर हामी भरी थी कि अगर गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले या उसी समय नॉन स्ट्राइकर अपना छोर छोड़ देता है तो गेंदबाज उन्हें रन आउट कर सकता है।

मुकाबले की बात करें तो भारत महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से स्मृति मंधाना (50 रन) और दीप्ति शर्मा (68) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड महिला टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp