3 भारतीय कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच
अगर ऐसा हुआ तो भारत World Cup 2023 में नंबर 1 टीम के तौर पर उतर सकता है?
पाकिस्सान क्रिकेट टीम इस समय वनडे क्रिकेट की नंबर 1 टीम है।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 7:02 अपराह्न

एशिया कप 2023 के खिताब को अपने नाम करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करने वाली है। बता दें कि इस सीरीज की शुरूआत 22 सितंबर को मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच से होगी।
तो वहीं इस समय टीम इंडिया आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में 114.65 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। साथ ही अगर रोहित एंड कंपनी इस तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीतने में 2-1 से कामयाब रही तो वह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में नंबर 1 टीम के तौर पर उतर सकती है। इसके अलावा टीम में ऐसी फिल्हाल कोई कमी नजर नहीं आती कि वह ऐसा नहीं कर सकती है।
दूसरी ओर आपको इस वनडे सीरीज के बारे में जानकारी दें तो पहला मुकाबला 22 सितंबर, शुक्रवार को मोहाली में होने के बाद, दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम इंदौर और आखिरी व तीसरा टी-20 मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है भारत
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही है। तो वहीं भारत अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का ही सामना करती हुई नजर आने वाली है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपने नाम कर पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद World Cup जीतने के सपने देखने लगे हैं Temba Bavuma!