निदहास ट्रॉफी को लेकर DK का बड़ा खुलासा, कहा- मैं दूसरे ओवर से बल्लेबाजी के लिए तैयार था लेकिन रोहित ने.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

निदहास ट्रॉफी को लेकर DK का बड़ा खुलासा, कहा- मैं दूसरे ओवर से बल्लेबाजी के लिए तैयार था लेकिन रोहित ने….

निदहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने खेली थी शानदार पारी।

Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)
Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)

कुछ साल पहले तक टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक की वापसी बेहद मुश्किल लग रही थी लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम में कमबैक किया। DK को आज भी उनके फैंस साल 2018 में हुई निदहास ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए याद करते हैं। उन्होंने फाइनल मैच में अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जीताया था। इसी बीच हाल ही में दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर निदहास ट्रॉफी को लेकर बात की।

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी पॉडकास्ट सीजन 2 में निदहास ट्रॉफी से जुड़े कुछ मजेदार पलों को याद करते हुए बताया कि कैसे श्रीलंका ने टूर्नामेंट में दो मैच जीते लेकिन बाद में 2 मैच बांग्लादेश से बुरी तरह से हार गई और फाइनल में जाने का मौका भी गंवा बैठी। ये त्रिकोणीय सीरीज थी जिसकी तीसरी टीम भारतीय क्रिकेट टीम थी फिर फाइनल मुकाबले में भारत के सामने बांग्लादेश ने 167 रनों का लक्ष्य रखा था।

रोहित ने मुझे बल्लेबाजी के लिए जाने से रोका था- दिनेश कार्तिक

तब दिनेश कार्तिक ने शुरुआती ओवरों में ही पैड पहनकर बैटिंग की तैयारी कर ली थी लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें रोक दिया और कहा कि अभी नहीं। भारत को 2 ओवर में 34 रन बनाने का टारगेट मिला। दरअसल दिनेश कार्तिक ने उन पलों को याद करते हुए कहा कि ‘जब आप 2 ओवरों में 34 का सामना करते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपको कहां बाउंड्री मारनी है और तब मैंने खुद को कुछ अच्छी पोजीशन में पाया और कुछ अच्छे शॉर्ट भी लगाए।

उन्होंने आगे कहा कि, फिर जब आखिरी ओवर आया और हम पर यॉर्कर फेंकी जाने लगी तब मैं किसी तरह स्ट्राइक हासिल करने में सफल रहा। मैंने सोच लिया था कि मुझे गेंद को बॉउंड्री से बाहर भेजनी है। हालांकि गेंदबाज ने एक अच्छी गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी और थोड़ी फुल भी थी। मैं लकी रहा क्योंकि ये बैट के बीच जाकर लगी लेकिन यह एक बड़ा मैदान होने के कारन गेंद बॉउंड्री के बाहर चली गई और हम टूर्नामेंट जीत गए।

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि मैं निदहास ट्रॉफी के बारे में बहुत बातें कर चुका हूं। यूट्यूब पर इसका वीडियो खेल के मामले में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है। वहां पर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो 19वें ओवर का है।

close whatsapp