'आपको खबरें कैसे मिलती हैं' गायकवाड़ वाले विवादित बयान को अंबाती रायडू ने बताया फर्जी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आपको खबरें कैसे मिलती हैं’ गायकवाड़ वाले विवादित बयान को अंबाती रायडू ने बताया फर्जी

लखनऊ ने चेन्नई को उस मुकाबले में 6 विकेट से हराया था

Ambati Rayudu (Image Credit- Twitter X)
Ambati Rayudu (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) उस समय विवाद में घिर गए थे, जब उनकी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले के बाद रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर टिप्पणी ने सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, अब क्रिकेटर ने इस टिप्पणी को फर्जी बताया है और कहा है कि आपको ऐसी खबरें कहां से मिलती है।

रायडू के इस विवादित बयान के बारे में आपको जानकारी दें, तो चेन्नई बनाम लखनऊ मैच के बाद, एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस बयान में कहा गया था कि चेन्नई की हार के पीछे लखनऊ के खिलाफ अंतिम ओवरों में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की खराब फील्ड प्लेसमेंट थी।

लेकिन अब रायडू ने इस बयान को सिरे से ना सिर्फ नकारा है, बल्कि इसे फर्जी करार भी दिया है। बता दें कि आज अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अंबाती रायडू ने एक पोस्ट के माध्यम से कहा-

मैं उस दिन कोई कमेंट्री नहीं कर रहा था, मैं उस दिन अपने फार्म पर था और आम चुन रहा था। पता नहीं आपको अपनी ये खबर कैसे मिलती है। या अपने मन से ही जो आता है उसे खबर बना देते हो।

देखें अंबाती रायडू की ये सोशल मीडिया पोस्ट

लखनऊ के खिलाफ हार के बाद चेन्नई खिसकी 5वें स्थान पर

बता दें कि 23 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली 6 विकेट से हार के बाद, पांच बार की चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 के जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर खिसक गई है। तो वहीं चेन्नई के खिलाफ इस जीत के बाद लखनऊ 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई ने जारी टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ चार में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

close whatsapp