WTC फाइनल में सूर्यकुमार को जगह नहीं मिलने पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, कहा- जब टीम में शामिल नहीं कारण था तो फिर..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल में सूर्यकुमार को जगह नहीं मिलने पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, कहा- जब टीम में शामिल नहीं कारण था तो फिर…..

सूर्यकुमार यादव को नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था।

suryakumar Yadav And Akash Chopra (Photo Source: Twitter)
suryakumar Yadav And Akash Chopra (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एक ओर जहां टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी हुई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं होने पर हुई है।

बता दें सूर्यकुमार यादव को WTC फाइनल के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया है। हालांकि वहीं इस स्क्वॉड में अजिंक्य रहाणे की एंट्री पर फैंस ने जरूर खुशी जताई है। बता दें भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताई है।

पहले SKY  को अंदर लाना और फिर बाहर कर देना, ये समझ में नहीं आता- आकाश चोपड़ा 

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैं रहाणे के लिए मैं खुश हूं लेकिन पहले SKY  को अंदर लाना और फिर बाहर कर देना, ये समझ में नहीं आता। सेलेक्ट क्यों किया और कर लिया तो फिर एक मैच के बाद ड्राप क्यों करना।

बता दें सूर्यकुमार यादव को नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने एक पारी में मात्र 8 रन ही बना सके थे। फिर अगले तीन टेस्ट मैच में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी और अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा नहीं हैं। जिसके बाद फैंस ने BCCI के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

वहीं आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें अजिंक्य रहाणे का चयन WTC फाइनल के लिए किया गया है। बता दें वह टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा साल 2013 से हैं और साल 2022 तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेला लेकिन फिर फॉर्म से बाहर होने के कारण वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए थे लेकिन एक बार फिर उनकी वापसी टेस्ट टीम में हो गई है।

close whatsapp