जेम्स एंडरसन की फ्रेश वापसी ने तो सौरव गांगुली का दिन बना दिया, जानिए इंग्लैंड के गेंदबाजी पर क्या बोले भारतीय दिग्गज - क्रिकट्रैकर हिंदी

जेम्स एंडरसन की फ्रेश वापसी ने तो सौरव गांगुली का दिन बना दिया, जानिए इंग्लैंड के गेंदबाजी पर क्या बोले भारतीय दिग्गज

सौरव गांगुली न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद प्रभावित हुए।

England Cricket Team and Sourav Ganguly. (Image Source: England Cricket Twitter/AFP via Getty Images)
England Cricket Team and Sourav Ganguly. (Image Source: England Cricket Twitter/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 2 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की, क्योंकि मेजबान टीम की तूफानी गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए, और कीवी टीम केवल 132 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई।

आपको बता दें, लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच  में न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों टॉम लैथम और विल यंग को मात्र एक-एक रन बनाकर पवेलिया चलता कर मेहमान टीम की कमर तोड़ तोड़ दी।

इंग्लैंड के गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद प्रभावित हुए सौरव गांगुली

जिसके बाद मैटी पॉट्स ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मात्र दो रनों पर चलता किया, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेवोन कॉनवे (3) का विकेट लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में दबदबा बनाए रखने में मदद की।

हालांकि, कॉलिन डी ग्रैंडहोम (42) और टिम साउदी (26) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पहले पारी के स्कोर को 132 तक पहुंचाया।  इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक सफलता मिली।

इंग्लैंड की इस बेहतरीन गेंदबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली बेहद प्रभावित हुए, खासकर जेम्स एंडरसन से, क्योंकि उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को बेहतरीन शुरूआत दी, और कहा वह इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे।

सौरव गांगुली ने ट्विटर पर जेम्स एंडरसन के शुरूआती स्पैल की प्रशंसा की। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे विल यंग के विकेट पर प्रकाश डालते हुए कहा टेस्ट मैच की शुरुआत में लाल गेंद को स्विंग होते देखने से बेहतर क्रिकेट के खेल में कुछ भी  नहीं होता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए भी एंडरसन की तारीफ की।

यहां देखिए सौरव गांगुली की ट्विटर पोस्ट

आपको बता दें, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जोरदार वापसी की, उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले मेजबान टीम के सात विकेट झटक लिए और इस समय वे उनसे 16 रनों से आगे चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए अब तक टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन सभी ने दो-दो विकेट लिए हैं।

 

close whatsapp