एशिया कप में विराट कोहली का कैसा है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप में विराट कोहली का कैसा है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

कोहली का एशिया कप में शानदार रिकॉर्ड है।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे, वनडे में उनके आंकड़े इस बात का समर्थन करते हैं। कोहली ने 275 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 46 शतक और 65 अर्द्धशतक के साथ 12,898 रन बनाए हैं।

बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। यह टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट (ODI Format) में आयोजित होगा। पिछले संस्करण में यह T20I प्रारूप (T20I format) में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।

उन्होंने पांच पारियों में 92 की औसत और 147.59 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। इसी टूर्नामेंट से वह खराब फॉर्म से लौटे थे और अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म किया था। इस फॉर्म को कोहली ने 2022 टी-20 विश्व कप में बरकरार रखा और 6 मैचों में 296 रन बनाते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में कोहली के आंकड़े

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के साथ, एशिया कप भी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के लिए कोहली की भूमिका अहम होगी। वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर डालिए।

कोहली ने वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में भारत के लिए 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन शतक भी लगाए हैं। स्टार भारतीय बल्लेबाज ने 2012 में मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ 108 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए।

एशिया कप में टी-20 फॉर्मेट में कोहली के आंकड़े

कोहली का एशिया कप में टी-20 प्रारूप में भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 10 मैचों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल हैं, जो उन्होंने यूएई में 2022 संस्करण के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें- VIDEO: मांकडिंग पर फिर बवाल, इस बार शादाब खान हुए शिकार, पाक टीम भड़का

close whatsapp