वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
‘आप कब तक अपनी बैटिंग को खींचेंगे’, चहल को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं देखकर हैरान हुए शोएब अख्तर
युजवेंद्र चहल को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं मिली टीम में जगह।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 12:52 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए जहां कई अपेक्षित खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो इस टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए।
उन्हीं प्लेयर्स में से एक नाम है लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का, जो वर्ल्ड कप से पहले तक टीम इंडिया के नियमित सदस्य थे। लेकिन हाल के दिनों में खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। चहल के बाहर होने पर अपनी राय देते हुए, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑलराउंडर्स के माध्यम से अपनी बल्लेबाजी को बढ़ाने की भारत की रणनीति की आलोचना की है।
टीम इंडिया के पास एक गेंदबाज कम है- शोएब अख्तर
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शोएब अख्तर ने कहा कि, ‘उन्होंने युजवेंद्र चहल को कैसे नहीं चुना यह मेरे समझ से परे है। लेकिन भारतीय टीम के साथ समस्या यह है कि जब वे 150 या 200 रन पर आउट हो जाते हैं तो बल्लेबाजों को नहीं बल्कि गेंदबाजों को प्रदर्शन करना होगा। आप अपनी बैटिंग लाइन-अप को कब तक खींचेंगे? अगर पहले पांच बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके तो नंबर 7 या नंबर 8 क्या करेगा? इसलिए, मेरा सचमुच मानना है कि आप एक कम गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं।’
अख्तर ने आगे कहा कि भारत को अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुनना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘और फिर, मुझे लगता है कि अर्शदीप को टीम में होना चाहिए क्योंकि दबाव में, जब आप पाकिस्तान जैसे किसी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो आपको बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है।’
वनडे में अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं अर्शदीप सिंह
अर्शदीप जुलाई 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से T2oI में शानदार फॉर्म में रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 33 मैचों में 18.98 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। लेकिन, वनडे में तीन मैच खेलने के बाद भी इस फॉर्मेट में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। दूसरी ओर, युजेंद्र चहल ने 2021 के बाद से वनडे में 18 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
cricket news in hindiTeam Indiaएशिया कपटीम इंडियाभारतभारतीय क्रिकेट टीमयुजवेंद्र चहलरोहित शर्मावर्ल्ड कप 2023शोएब अख्तर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो