वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने के बाद युजवेंद्र चहल ने लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टीम में हुए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने के बाद युजवेंद्र चहल ने लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टीम में हुए शामिल

युजवेंद्र चहल क्लब की ओर से तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे।

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)
Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित भारतीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया है। अब उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। वह पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इंग्लिश काउंटी टीम केंट के साथ काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए करार किया है।

इस बात की जानकारी केंट क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। युजवेंद्र चहल क्लब की ओर से तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से एनओसी दे दी गयी है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 27.13 की औसत से 121 विकेट और 80 T20I में 96 विकेट लिए हैं।

अनुबंध के बाद चहल ने व्यक्त की खुशी

केंट क्रिकेट क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद चहल ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने के लिए उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने में कहा, इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने चहल के शामिल होने पर कहा, सीजन के आखिरी के तीन चैम्पियनशिप मैचों के लिए युजवेंद्र के हमारे साथ जुड़ने पर हमें खुशी हो रही है। मैट पार्किंसन के अगले साल तक उपलब्ध नहीं हैं और हामी कादरी हाल ही में घायल हो गए हैं। चहल वास्तव में अंग्रेजी परिस्थितियों में खेलने के लिए उत्सुक हैं और उनके आने से हमारी टीम में स्किल और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव आएंगे।

बता दें कि हाल ही 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। इस कारण से काफी बवाल भी मचा। फैन्स और दिग्गजों ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर जमकर सवाल उठाए।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन