सिडनी टेस्ट में ईशांत शर्मा भारतीय टीम के लिए कितने जरूरी, देखिए आंकड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिडनी टेस्ट में ईशांत शर्मा भारतीय टीम के लिए कितने जरूरी, देखिए आंकड़े

तेज भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा विदेशों में बेहद सफल रहे हैं। ऐसे में वह विदेश दौरे में टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर होते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने जिस अंदाज में विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया उससे बुमराह और अन्य भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने में खासी मदद मिली।

सिडनी का विकेट स्पिन गेंदबाजों की खासी मदद करता है। यहां एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने की गुंजाइश बनती है। अगर इस मैच में बदलाव की संभावना बनती है तो पहली नजर ईशांत पर ही जाएगी।

इस पिच पर ईशांत के स्थान पर भुवनेश्‍वर या कुलदीप यादव टीम के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस स्थिति भारत इस मैच में एक तेज गेंदबाज को बाहर कर विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहेगा।

ईशांत ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेलते हुए 267 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। वे आठ बार मैच में 5 या उससे ज्यादा और 1 बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। ईशांत ने 2018 में 11 मैच खेलते हुए 21.89 के औसत से 39 विकेट हासिल किए हैं।

इतना ही नहीं इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के बाद यह दूसरा देश है जिसके खिलाफ इशांत ने विकेटों की हाफ सेंचुरी लगाई है।

भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी (ईशांत, बुमराह और शमी) ने साल 2018 में 129 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। यह ना सिर्फ भारत बल्कि एक कैलेंडर ईयर में सर्वोच्‍च प्रदर्शन करने वाली टेस्‍ट क्रिकेट की दूसरी तिकड़ी बन गई है।

भारत हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगी। ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए ईशांत को सिडनी टेस्ट से टीम से बाहर करना आसान भी नहीं होगा।

close whatsapp