कैसे श्रीसंत के एक झूठ ने संजू सैमसन को आईपीएल तक पहुंचाया?

कैसे श्रीसंत के एक झूठ ने संजू सैमसन को आईपीएल तक पहुंचाया?

वीडियो में संजू सैमसन बता रहे हैं कि कैसे श्रीसंत के एक झूठ ने सैमसन की किस्मत बदल दी और उनके आईपीएल करियर की शुरुआत हुई।

Sanju Samson (Photo Source X)
Sanju Samson (Photo Source X)

How Sreesanth’s lie took Sanju Samson to IPL : संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में अच्छी फॉर्म में है। इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और उनके खाते में 16 अंक हैं, जबकि उसने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

लेकिन इस बीच संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि आईपीएल में उनका सफर कैसे शुरू हुआ। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और फ्रेंचाइजी के सबसे कैप्ड खिलाड़ी सैमसन ने खुलासा किया कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और तत्कालीन रॉयल्स कप्तान राहुल द्रविड़ के बीच हुई बातचीत ने उनके क्रिकेटिंग करियर को एक अलग मोड़ दिया।

श्रीसंत के संजू सैमसन के लिए राहुल द्रविड़ से ऐसा क्या झूठ बोला 

How Sanju Samson Joined Rajasthan Royals: श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ से संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में झूठ कहा था कि यह लड़का (संजू) एक ओवर में 6 छक्के मारता है। दरअसल, सैमसन ने साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में प्रवेश किया था। तीन साल के इंतजार के बाद, केकेआर ने 2012 आईपीएल से पहले सैमसन को साइन किया। लेकिन संजू सैमसन को खेलने का एक भी मौका नहीं मिला और वह पूरे समय बेंच पर ही रहे। 2012 में केकेआर के खिताब जीतने के बाद सैमसन को रिलीज कर दिया गया था।

अब जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सैमसन कहते हैं कि- ”राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को लॉबी में देखा था। तब श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को मेरे बारे में बताया- केरल का एक लड़का है जिसने एक लोकल टूर्नामेंट में एक ओवर में छह छक्के मारे हैं। हमें वास्तव में उसे एक मौका देना चाहिए।”

संजू सैमसन का पुराना वीडियो हुआ वायरल 

श्रीसंत ने संजू के बारे में जो झूठ बोला था वो संजू की आईपीएल में एंट्री के लिए निर्णायक था। द्रविड़ ने पहले ही श्रीसंत का झूठ पकड़ लिया था, लेकिन उन्होंने संजू में क्षमता और कौशल को भी पहचान लिया था। श्रीसंत के बोलने बाद, राजस्थान ने संजू को चुना और साल 2013 में अपने डेब्यू के बाद से वह राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई।  श्रीसंत ने भी स्वीकार किया था कि उन्होंने सैमसन को राजस्थान में लाने के लिए झूठ बोला था।

श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ से क्या बात की थी

पिछले साल इंटरव्यू में संजू के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘जब मैंने संजू को राहुल द्रविड़ से मिलवाया तो उन्होंने मेरी बात सुनी। मैंने उनसे झूठ बोला। मैंने कहा- इस लड़के ने एक स्थानीय टूर्नामेंट में मुझे एक ओवर में छह छक्के मारे।’ इस पर राहुल द्रविड़ ने कहा- ”श्री कुछ भी कहो, लेकिन तुम ऐसे झूठ क्यों बोल रहे हो।”

श्रीसंत ने आगे कहा, ”संजू ने शुरुआती कुछ वॉर्म-अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन जब राहुल द्रविड़ ने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा तो उन्हें यकीन हो गया। उन्होंने आकर मुझसे कहा, मिस्टर इस संजू को कहीं और सिलेक्शन के लिए मत जाने दो, हम उसे साइन कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि उसे कितने मैच मिलेंगे लेकिन हम उसे टीम में चाहते हैं।’

close whatsapp