भुवनेश्वर कुमार को थका हुआ बताकर आकाश चोपड़ा के निशाने पर आ गए हैं संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भुवनेश्वर कुमार को थका हुआ बताकर आकाश चोपड़ा के निशाने पर आ गए हैं संजय मांजरेकर

भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

Aakash Chopra, Sanjay Manjrekar and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Twitter)
Aakash Chopra, Sanjay Manjrekar and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Twitter)

भारत के सीनियर सीमर भुवनेश्वर कुमार के फॉर्म को लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच इस समय जमकर चर्चा हो रही है, और इसका कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया घरेलू T20I सीरीज में, खासकर डेथ ओवरों में उनका निराशाजनक प्रदर्शन है। भारतीय गेंदबाज का एशिया कप 2022 में भी प्रदर्शन बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं था।

हालांकि, भुवनेश्वर कुमार को व्यस्त अंतरराष्ट्रीय  कार्यक्रम के कारण बहुत ज्यादा आराम करने को नहीं मिल पाया, इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जिससे वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तरोताजा होकर मजबूत वापसी कर सकें।

आकाश चोपड़ा ने संजय मांजरेकर पर कसा तंज

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने राय दी थी कि भुवनेश्वर कुमार इस समय थके हुए लग रहे हैं, और बहुत अधिक क्रिकेट खेलने के कारण उनके फॉर्म में गिरावट आई है। मांजरेकर की यह टिप्पणी आकाश चोपड़ा को बिल्कुल रास नहीं आई, और उन्होंने अपने पूर्व साथी पर कटाक्ष कर दिया।

दरअसल, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए संजय मांजरेकर की टिप्पणियों पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए भुवनेश्वर कुमार को आराम देने की सलाह पर सवाल उठाया हैं। चोपड़ा को नहीं लगता है कि भुवनेश्वर को आराम की आवश्यकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में भुवनेश्वर कुमार और संजय मांजरेकर का नाम लिए बिना लिखा: “दो महीने में 8 अंतरराष्ट्रीय मैच वो भी सिर्फ T20I मैच खेलना ‘बहुत ज्यादा क्रिकेट’ खेलना कैसे है?”

आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार के फॉर्म को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पूरी टीम अनुभवी गेंदबाज के साथ है, उन्हें केवल कुछ समय मैदान के बाहर बिताने की जरुरत है। रोहित शर्मा के अलावा, मैथ्यू हेडन और श्रीसंथ समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी संघर्षरत गेंदबाज का फॉर्म में लौटने के लिए सपोर्ट किया।

close whatsapp