KKR vs MI: मैदान पर ऋतिक शौकीन बने सुपरमैन, शानदार कैच पकड़ नारायण जगदीशन को दिखाया पवेलियन का रास्ता  - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR vs MI: मैदान पर ऋतिक शौकीन बने सुपरमैन, शानदार कैच पकड़ नारायण जगदीशन को दिखाया पवेलियन का रास्ता 

खाता भी नहीं खोल पाए नारायण जगदीशन

N Jagadeesan and Hrithik Shokeen (Image Credit- Twitter)
N Jagadeesan and Hrithik Shokeen (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, KKR vs MI: आईपीएल 2023 का 22वां मैच में आज 16 अप्रैल, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में केकेआर टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली केकेआर की शुरूआत कुछ ठीक नहीं रही है। बता दें कि पारी के दूसरे ही ओवर में केकेआर को झटका लग गया है। कैमरन ग्रीन के ओवर में केकेआर के ओपनर बल्लेबाज नारायण जगदीशन बिना कोई रन बनाए कैच आउट हो गए हैं।

आपको बता दें कि ओवर की पहली चार गेंदों को डाॅट खेलने के बाद जगदीशन कवर की ओर शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन कवर में मौजूद मुस्तैद ऋतिक शौकीन ने एक शानदार कैच पकड़, नारायण जगदीशन को पलेलियन का रास्ता दिखाया है।

तो वहीं खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय वेंकटेश अय्यर 38 और रहमनउल्लाह गुरबाज 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं अभी तक मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ही एक विकेट निकाल पाए हैं।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI):

इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन और रिले मेरेडिथ।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।

close whatsapp