गॉल टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल पर भारत को हुआ बड़ा फायदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

गॉल टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल पर भारत को हुआ बड़ा फायदा

342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट चार विकेट से जीत लिया।

Abdullah Shafique and Mohammad Rizwan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Abdullah Shafique and Mohammad Rizwan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गॉल में खेला गया। टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मैच के अंतिम दिन 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब्दुल्लाह शफीक ने चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद शतक जड़ा। शानदार बल्लेबाजी के लिए शफीक को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

टेस्ट मैच की बात करें तो मेहमान पाकिस्तान ने पहली पारी में मेजबान श्रीलंका को 222 रनों पर समेट दिया। पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए टेस्ट मैच का पहला दिन शानदार रहा। उन्होंने मेहमान टीम की पारी को जल्दी से समाप्त कर दिया। गेंदबाजी के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया।

पहली पारी में बाबर आजम ने लगाया था शानदार शतक

हालांकि सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक पहली पारी में जल्दी आउट हो गए। वहीं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने दूसरे दिन खेल को आगे बढ़ाया। अजहर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद बाबर आजम ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया। उन्होंने शानदार शतक बनाया और अकेले दम पर अपनी टीम को श्रीलंका के टोटल स्कोर के पास गए।

लेकिन मेजबान टीम पाकिस्तान की पारी को 218 रनों पर समेटने में सफल रही और दूसरी पारी की शुरुआत अच्छे अंदाज में। ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल ने अर्धशतकीय पारी खेली और श्रीलंका चौथे दिन दूसरी पारी में 337 रन पर ऑलआउट हुई और उन्होंने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रनों का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान के सामने जीत के लिए विशाल लक्ष्य था। हालांकि, टीम को अच्छी शुरुआत मिली और फिर अब्दुल्ला शफीक ने कुछ विकेट गिरने के बाद एक छोर संभाले रखा। इसी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 127.2 ओवर में 6  विकेट खोकर 342 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की।

जीत के साथ ही पाकिस्तान को WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फ़ायदा

इस मैच के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका अभी भी यहां सभी टीमों पर हावी है और 71.43 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान इस मैच को जीतने के साथ ही तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

श्रीलंका जो इस मैच से पहले तीसरे स्थान पर था वो अब छठे स्थान पर पहुंच गया है। इसके परिणामस्वरूप भारत चौथे स्थान पर आ गया है, और वेस्टइंडीज ने पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर मौजूद है।

close whatsapp