Shubman Gill: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, शुभमन गिल की हुई नेट्स में वापसी, खेल सकते हैं एडिलेड टेस्ट
चोट की वजह से पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेले थे शुभमन गिल।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2024 11:26 पूर्वाह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले 30 नवंबर से भारत और पीएम XI के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना है।
पहला टेस्ट इंजरी के चलते शुभमन गिल नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए खुद को फिट कर रहे हैं। दरअसल गिल कैनबरा में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए और नेट्स पर जमकर बैटिंग भी की। गिल प्रैक्टिस के दौरान एकदम सहज दिखे और यह टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा भी एडिलेड टेस्ट के साथ वापसी करेंगे।
रोहित और गिल की हुई वापसी तो कौन होगा बाहर
रोहित 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे और इसी के चलते वह पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब गिल और रोहित की वापसी के साथ ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सा प्लेयर प्लेइंग XI से बाहर होता है। प्लेइंग XI में इन दोनों की वापसी से किसका पत्ता कट सकता है और बैटिंग ऑर्डर में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है, इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।
पर्थ टेस्ट मैच भारत ने 295 रनों से जीता था और रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। केएल ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। पहली पारी में टीम इंडिया महज 150 रनों पर सिमट गई थी। उस मैच की पहली पारी में केएल काफी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे।
अब रोहित और गिल की वापसी से यह तो तय नजर आ रहा है कि देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल प्लेइंग XI से बाहर होंगे, लेकिन एक सवाल औ जो खड़ा हो रहा है वह यह है कि अगर रोहित की वापसी होती है, तो क्या केएल को फिर से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेजना ठीक होगा। विदेशी पिचों पर केएल का रिकॉर्ड बतौर ओपनर अच्छा रहा है, ऐसे में उनसे पारी का आगाज कराकर क्या रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में भेजा जाएगा?
Shubman Gill Practice Video Watch Here
Shubman Gill hits the nets ahead of the pink-ball tour game
WATCH
📽️By Sriram Veera https://t.co/new7asiDxn pic.twitter.com/4K6NCOIeCX
— Express Sports (@IExpressSports) November 29, 2024