दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी में जड़ा ‘दोहरा शतक’
अद्यतन - फरवरी 7, 2018 9:33 अपराह्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में झूलन ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरा किया। झूलन महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी गेंदबाज बनी हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है।
झूलन ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 165 वनडे मैच खेलकर बनाया है। दुनिया की कोई भी महिला क्रिकेटर झूलन के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है। आपको बता दें कि 200 वनडे विकेट चटकाने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे। मई 2017 में झूलन महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बनी थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़ा था।
साल 2002 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाली झूलन ने अबतक कुल 165 वनडे के अलावा 10 टेस्ट और 60 टी-20 मैच खेल चुकीं हैं। वनडे में झूलन ने 3.23 की एकॉनमी रेट से विकेट लिए हैं जिसमें उनका सबसे बेहतरीन प्रर्दशन 31 रन देकर 6 विकेट रहा है।
वनडे के अलावा झूलन ने टेस्ट ने क्रिकेट में 2.02 की एकॉनमी की रेट से 40 विकेट झटके हैं जबकि टी-20 में 5.25 की एकॉनमी से 50 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी के अलावा झूलन ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रर्दशन किया है। झूलन ने 165 वनडे मैचों की 97 पारियों में 1003 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट में 283 और टी-20 में 391 रन जोड़े हैं।
झूलन को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे है।
What a match this is turning out to be!! Stellar performance by @mandhana_smriti once again. A big congratulations to #JhulanGoswami on her 200th ODI wicket. #Jhulan200 #SAWvINDW pic.twitter.com/Qz8potomrj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 7, 2018
She's done it! Jhulan Goswami is the first female cricketer to take 200 ODI wickets! Congratulations @JhulanG10! pic.twitter.com/pzwgUTW6to
— ICC (@ICC) February 7, 2018
200 ODI Wickets. First woman to reach this summit is an Indian. Stand up and applaud….Jhulan Goswami, you're a legend 🙂
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 7, 2018
Harsha Bhogle, during #INDvSA (#SAvIND) today, actually mentioned they will discuss #JhulanGoswami.
As a female cricketer, you need to become the first to 200 wickets to find a mention (not live coverage) on television.#INDWvSAW #SAWvINDW #Jhulan200
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) February 7, 2018
Speaking of role models in cricket, you wouldn't find a match for Jhulan Goswami. First woman to 200 ODI wickets.. 16th year in international cricket and there simply isn't a match. @JhulanG10 Taking a bow #IndvSA #Legend
— Jatin Sapru (@jatinsapru) February 7, 2018
Hearty congratulations to the legend, Jhulan Goswami, @JhulanG10, as she picks up number 200. Very proud of you. It is a great summit to be standing upon.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 7, 2018
Congratulations to #JhulanGoswami for becoming the first woman cricketer to take #200wickets in #ODI.#Jhulan200 #SAWvINDW pic.twitter.com/mG19PzeBsR
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 7, 2018