मार्च 06 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Mar 6, 2024 5:12 pm

1) PCB ने उठाया चौंकाने वाला कदम, अब खिलाड़ियों को ट्रैन करेगी पाकिस्तानी आर्मी
पाकिस्तान की आर्मी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को फिटनेस के मामले में टॉप पर पहुंचाने के लिए मदद करने वाली है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान आर्मी एक 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में एक-साथ फिटनेस पर काम करेंगे, जिसका आयोजन जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के समापन के बाद होगा।(पढ़ें पूरी खबर)
2) IPL 2024: तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी मंगलवार, 05 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले चेन्नई पहुंच चुके हैं। बता दें कि, आगामी सीजन विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए आखिरी IPL सीजन होने की उम्मीद है। पिछले सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि IPL 2023 के दौरान पूरे देश से अपार प्यार प्राप्त करने के बाद एक और सीजन खेलेंगे।(पढ़ें पूरी खबर)
3) WPL 2024: शबनम इस्माइल ने फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंककर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मंगलवार, 4 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान मचाया।(पढ़ें पूरी खबर)
4) तो इस तरह बदला था मिचेल स्टार्क का खेल, गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने खेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने उस घटना के बारे में भी बताया है जिसने उनके खेल पर बड़ा प्रभाव डाला था। गौरतलब है कि इस समय स्टार्क न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं।(पढ़ें पूरी खबर)
5) ‘वह सुबह 5.30 बजे दिल्ली से यहां आए’ – अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुंभ के उद्घाटन में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा को धन्यवाद दिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया। यह कार्यक्रम 5 मार्च को था, और भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने युवा एथलीटों को प्रेरित करने के लिए खेल महाकुंभ की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को धन्यवाद दिया।(पढ़ें पूरी खबर)
6) WPL 2024: 3 बड़े रिकाॅर्ड्स जो गुजरात जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में टूट सकते हैं
जारी महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अभी तक क्रिकेट फैंस को कुछ शानदार मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं टूर्नामेंट में अभी तक 12 मैच खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स इस समय 5 मैचों के बाद 8 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं अब टूर्नामेंट का 13वां मैच गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने जा रहा है।(पढ़ें पूरी खबर)
7) धर्मशाला में दम दिखाने के लिए है टीम इंडिया तैयार, इंग्लैंड पर अब होगा आखिरी जीत का वार
टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विजय रथ ऐसा दौड़ा की, इंग्लिश टीम कुछ समझ नहीं पाई और सीरीज हार गई। वहीं अब बारी आखिरी टेस्ट मैच की है, जिसे लेकर दोनों टीमों ने कड़ी तैयारी है। इस दौरान रोहित की सेना का जोश हाई दिखा और खिलाड़ी आखिरी टेस्ट मैच के लिए उत्साह से लबरेज है जिसका नजारा टीम के नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिल रहा है।(पढ़ें पूरी खबर)
8) धर्मशाला की सर्दी ने खिलाड़ियों को जमाया, फिर भी इंग्लैंड टीम ने अभ्यास कर दिखाया
टीम इंडिया के खिलाफ जब इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज का आगाज किया था, तब बेन स्टोक्स की टीम उत्साह से लबरेज थी। लेकिन पहले टेस्ट मैच के बाद ही इंग्लिश टीम का ये उत्साह गायब हो गया और ये टीम लगातार हार अपने नाम करती गई। अब मेहमान टीम के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका है और इसके लिए ये टीम कड़ी तैयारी कर करने में लगी है।(पढ़ें पूरी खबर)
9) इंग्लिश टीम को धर्मशाला का मैदान भाया, इंस्टा पर दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम बताया
भारतीय टीम के खिलाफ भले ही इंग्लिश टीम टेस्ट सीरीज हार गई हो, लेकिन अभी भी बेन स्टोक्स की टीम का जोश हाई है और मेहमान टीम आखिरी टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए तैयार है। वहीं ये आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे ज्यादा खूबसूरत क्रिकेट मैदान है और इंग्लैंड टीम भी इस मैदान की अब फैन हो गई है।(पढ़ें पूरी खबर)
10) अब IPL 2024 की है बारी, सूर्यकुमार यादव ने शुरू कर दी है 22 गज पर वापसी की कड़ी तैयारी
टीम इंडिया से लेकर IPL तक सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का हर कोई फैन, जिस तरीके से SKY खेलते हैं उसे देखते हुए उन्हें मिस्टर 360 नाम दिया गया है। वहीं SKY काफी समय से चोट के कारण क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन अब इस धाकड़ बल्लेबाज की 22 गज पर फिर से वापसी होने जा रही है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। (पढ़ें पूरी खबर)