WPL 2024 में शबनम इस्माइल ने 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गेंद

WPL 2024: शबनम इस्माइल ने फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शबनम इस्माइल ने 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गेंद

Shabnim Ismail (Pic Source-Twitter)
Shabnim Ismail (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंककर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मंगलवार, 4 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान मचाया।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। मुंबई इंडियंस की तरफ से तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए शबनम इस्माइल आईं। उनके सामने दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग थीं। शबनम ने इस दौरान फुल लेंथ की गेंद मेग लैनिंग को डाली और ये गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी। इस पर LBW की अपील की गई लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया।

इस बीच, पारी खत्म होने के बाद इस्माइल से पूछा गया कि क्या यह उनकी अब तक की सबसे तेज गेंदबाजी है, तो 35 वर्षीय गेंदबाज ने बताया कि वह गेंदबाजी करते समय बड़ी स्क्रीन नहीं देखती हैं। इस्माइल ने JioCinema से बात करते हुए कहा, “जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूं तो बड़ी स्क्रीन की तरफ नहीं देखता।”

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंक चुकी हैं शबनम इस्माइल

WPL में सबसे तेज गेंद फेंकने के अलावा अलावा, इस्माइल के नाम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और 2022 में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दो बार 127 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल की थी। हालांकि, वह पहले कभी भी 130 किमी/घंटा की बाधा को पार नहीं कर सकीं, जो दिल्ली के खिलाफ बदल गई।

जहां तक ​​शबनम इस्माइल के प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने चार ओवर में 46 रन दिए और  दिल्ली ने पहली पारी में 192 रन बनाया। लैनिंग और शैफाली ने अच्छी शुरुआत दिलाई और बाद में रोड्रिग्ज ने उसे भुनाया। बता दें कि, शैफाली ने दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत देने के लिए 12 गेंदों पर 28 रन बनाए, जबकि लैनिंग ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए। वहीं जेमिमा ने 33 गेंदों पर 69* रन बनाकर दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

close whatsapp