Shoaib Akhtar Champions Trophy 2025

“भारत जाओ और वहीं उन्हें मारके आओ”- Shoaib Akhtar ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयान

अगले साल फरवरी-मार्च में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन।

Team India and Shoaib Akhtar. (Image Source: X)
Team India and Shoaib Akhtar. (Image Source: X)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है, लेकिन टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने की उम्मीद है। पीसीबी भी कुछ शर्तों के साथ इसके लिए राजी हो गया है।

PCB ने ज्यादा रेवेन्यू शेयर और भारत में आयोजित होने वाले ICC इवेंट्स के लिए भी हाइब्रिड मॉडल ही रखने की डिमांड की है। इस पर अब शोएब अख्तर ने कहा है कि PCB जो डिमांड कर रही है वो ठीक है, लेकिन पाकिस्तान को भारत जाना चाहिए और उन्हें वहीं मारकर आना चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर Shoaib Akhtar ने दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा, “आपको मेजबानी के अधिकार और राजस्व के लिए भुगतान किया जा रहा है और यह ठीक है। हम सभी इस बात को समझते हैं। पाकिस्तान का रुख भी उचित है। उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी, क्यों नहीं? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो उन्हें हमारे साथ हाई रेट पर रेवेन्यू शेयर करना चाहिए। यह एक अच्छा फैसला है।”

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि भविष्य में आईसीसी इवेंट में पीसीबी को पाकिस्तान की टीम को भारत भेजना चाहिए और एक ऐसी टीम तैयार करनी चाहिए जो भारत को घर को उसी के घर में हराए। उन्होंने कहा, “भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए।

मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि भारत में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ। मैं समझता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके थे।” चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में आयोजित होगी। पाकिस्तान पहले इस बात पर अड़ा था कि किसी भी कीमत पर टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित होना चाहिए। हालांकि, भारत इसके लिए तैयार नहीं था। अब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है।

close whatsapp