तीसरे टी-20 के टिकटों को लेकर फैन्स के बीच हुई बुरी मारामारी!
23 तारीख को नागपुर, फिर 25 को हैदराबाद में खेला जाएगा तीसरा टी-20 मैच।
अद्यतन - सितम्बर 22, 2022 8:46 पूर्वाह्न

टीम इंडिया के फैन्स अपने फेवरेट स्टार खिलाड़ियों को देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, होटल से लेकर स्टेडियम तक सभी खिलाड़ी अपने फैन्स से घिरे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर सभी क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में जा कर मैच देखना होता है और इसी ही लेकर अब लोगों को में काफी मारामारी देखने को मिली है।
फैन्स के लिए काफी दिनों बाद आए हैं अच्छे दिन
जी हां, काफी समय से कोरोना के बीच क्रिकेट खेला जा रहा था, जिसके कारण फैन्स की स्टेडियम में एंट्री नहीं हो रही थी। लेकिन अब काफी चीजों में बदलाव देखने को मिला है, स्टेडियम में एंट्री के साथ-साथ फैन्स खिलाड़ियों से सभी मिल रहे हैं।
टिकटों के लिए फैन्स ने बवाल काट दिया पूरी तरह
*23 तारीख को नागपुर, फिर 25 को हैदराबाद में खेला जाएगा तीसरा टी-20 मैच।
*इंडिया-ऑस्ट्र्रेलिया के तीसरे टी-20 मैच के टिकटों के लिए फैन्स हुए हुए बेकाबू।
*टिकट खरीदने उमड़ी भीड़, हैदराबाद के लोगों को काबू करना हुआ मुश्किल।
*तीसरे टी-20 मैच के टिकटों के लिए मारामारी पर उतर आए हैं लोग।
टिकट पाने के लिए फैन्स के बीच इस तरह मची है होड़
दूसरे टी-20 मैच के लिए नागपुर में टीम इंडिया पहुंच चुकी है
अब हारे तो पूरी सीरीज हारे
दूसरी ओर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज हार के साथ किया है, जिसके बाद 23 तारीख को दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। अगर टीम इंडिया इस मैच को भी हार जाती है, तो टीम के हाथ से सीरीज निकल जाएगी।