Ashes 2023: इंग्लैंड के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले थे रिकी पोंटिंग! पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत दर्ज की।
अद्यतन - जून 23, 2023 5:14 अपराह्न

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टीम अगले टेस्ट मैच में भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। मेजबान इंग्लैंड को हार का सामना जरूर करना पड़ा है।
लेकिन कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि, टीम अगले मैचों में आक्रमकता बरकरार रख खेल दिखाएगी और रणनीतियों में बदलाव नहीं करेगी। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड का कोच बनने के लिए उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अप्रोच किया था।
मैं एक कोच के पद के लिए तैयार नहीं हूं- रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग इस वक्त कमेंटटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने साल 2014 से लेकर 2016 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। आपको बता दें रिकी पोटिंग के कार्यकाल में 2015 में मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी जीती थी। वहीं रिकी पोटिंग इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच नियुक्त है।
रिकी पोंटिंग के कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स साल 2020 के आईपीएल फाइनल में पहुंची थी। रिकी पोंटिंग ने इसके अलावा बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए हेड ऑफ स्ट्रेटजी की भूमिका भी निभाई है। हाल ही में रिकी पोंटिंग ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट का हेड कोच बनने का प्रस्ताव मिला था।
यह भी पढ़ें- Ashes 2023: ‘Bazball’ अप्रोच को लेकर Geoff Boycott के तीखे शब्द सुन तार-तार हो जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जिसके बारे में बात करते हुए रिकी पोटिंग ने Guerilla Cricket पर कहा, ‘वास्तव में ब्रैंडन के जॉब लेने से पहले मुझसे पूछा गया था। लेकिन मैं एक अंतरराष्ट्रीय कोच के जॉब के लिए तैयार नहीं हूं। जहां मैं अपने जीवन में हूं मैंने छोटे बच्चों के साथ जितनी यात्रा की है। अब मैं उतना दूर नहीं रहना चाहता जितना मैं था। और यहां तक कि ब्रैंडन उनका परिवार आज ही आ रहा है। जब आपके बच्चे स्कूल में हो तो उन्हें इधर-उधर ले जाना, मैं यह नहीं करना चाहता।’