अब आईपीएल नहीं विदेशी टी-20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे सुरेश रैना- आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब आईपीएल नहीं विदेशी टी-20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे सुरेश रैना- आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2022 में सुरेश रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

Suresh Raina & Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina & Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि सुरेश रैना जैसे भारतीय खिलाड़ी जल्द ही विदेशी टी-20 लीग में अपना खेल खेलते नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे रैना को टूर्नामेंट के 2022 में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। अगर आईपीएल 2023 के लिए भी उन्हें कोई फ्रेंचाइजी अगर नहीं खरीदती है तो फिर वो विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों की विदेशी लीग में खेलने की संभावना व्यक्त की। साथ ही ये भी कहा कि अगर आईपीएल फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को मौका नहीं देती है तो ये सभी विदेशों में होने वाले टी-20 लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं।

सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी विदेशों में टी-20 लीग खेलते हुए दिख सकते हैं- आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा कि, “जब भारतीय फ्रेंचाइजी CSA T20 लीग में सभी छह टीमों को खरीदती हैं, तो यह पूरी तरह से भारतीय लीग बन जाती है। यूएई टी20 लीग में भी भारतीय फ्रेंचाइजी हैं। अगर यह इसी तरह बढ़ता रहा, तो फ्रेंचाइजी चाहेंगी कि उनके खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर खेलें। मैं वास्तव में सुरेश रैना को विदेशों में खेलते हुए देखता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों को बहुत जल्द इन लीगों में खेलते हुए देखता हूं। जो लोग आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, वे सभी उपलब्ध हैं, लेकिन रैना एक आकर्षित करने वाले खिलाड़ी होंगे, बहुत सारे लोग उस पर बहुत पैसा खर्च करना चाहते हैं।”

विदेशी टी-20 लीगों में भारतीय व्यवसाय अधिक से अधिक रुचि दिखा रहे हैं। वे निस्संदेह चाहते हैं कि देश के क्रिकेटर व्यावसायिक कारणों से उन टूर्नामेंटों में खेलें। भारतीय क्रिकेटरस अगर वे विदेशी लीग में खेलते हैं तो उन्हें आईपीएल का हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भविष्य में इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है।

close whatsapp