शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग XI में देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 19 मार्च को विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे मुकाबला खेला जाना है।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 12:46 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 19 मार्च को विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे मुकाबला खेला जाना है। तमाम फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, भारत में पहला वनडे 5 विकेट से अपने नाम किया था।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब दूसरे वनडे से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा के मुताबिक आगामी मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए।
पहले वनडे की बात की जाए तो शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में सिर्फ 2 ओवर फेंके थे और 12 रन दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘क्या दूसरे वनडे में सिर्फ एक ही बदलाव होगा? सिर्फ रोहित शर्मा इशान किशन की जगह लेंगे। यह मेरा अपना मानना है कि, इसे सही या गलत ना बोलें, मैं चाहता हूं कि आप 5 पूरे गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे और इस चीज को लेकर बिल्कुल भी ना सोचे कि आपको आठ नंबर तक बल्लेबाजी रखनी है।’
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को जगह दी जाए। ऐसा मुझे लगता है लेकिन भारतीय टीम नंबर आठ तक बल्लेबाजी चाहती है और मैं यह बात इसलिए अच्छी तरह से समझ सकता हूं क्योंकि कभी-कभी आपके टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाते हैं तब आपको नीचे भी बल्लेबाजों की जरूरत पड़ती है।
आज के समय 350 से 375 रन भी बन जा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में आपको बल्लेबाजों की जरूरत पड़ती है। शार्दुल ठाकुर के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो हमेशा अपना योगदान देते हैं। पिछले मुकाबले में ठाकुर को कप्तान ने गेंदबाजी नहीं दी और इसी वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, अगर उनको गेंदबाजी मिलती तो वो विकेट भी अपने नाम कर सकते थे।’