Ashes 2023: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट है ओली रॉबिन्सन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट है ओली रॉबिन्सन

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इस समय 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।

Ollie Robinson. (Image Source: Getty Images)
Ollie Robinson. (Image Source: Getty Images)

इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इस समय 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

बता दें, एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले को कंगारू टीम ने 43 रनों से अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में अपना खाता खोला। अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। ओली रॉबिन्सन जिनको तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी उन्होंने चौथे टेस्ट मैच से पहले यह कहा है कि वो पूरी तरह से फिट है और वो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी करने को देखेंगे।

ओली रॉबिन्सन ने विसडन को बताया कि, ‘तीसरे टेस्ट के पहले दिन मेरी पीठ में खिंचाव आ गया था जो मेरे लिए बहुत ही परेशान कर देने वाली बात थी। हेडिंग्ले टेस्ट में मैं अच्छी गेंदबाजी करने को देख रहा था लेकिन यह सब होता रहता है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी पीठ में काफी दर्द उठ रहा है।’

मैं मैनचेस्टर के लिए 100% फिट हूं: ओली रॉबिन्सन

ओली रॉबिन्सन ने आगे कहा कि, ‘मैंने बेन स्टोक्स को बताया और उन्होंने कहा कि आप मैदान छोड़कर पहले फिजियो को दिखाएं। पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है और उस समय भी मेरा ट्रीटमेंट हुआ था। तीसरे दिन मैं गेंदबाजी के लिए उपलब्ध था। मेडिकल टीम ने कहा कि ऐसा हो सकता है क्योंकि मैंने लगातार टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मैंने 15 ओवर फेंके थे। यह सब होता रहता है लेकिन मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं। मैनचेस्टर टेस्ट की बात की जाए तो मैं उसके लिए 100% फिट हूं।’

 

close whatsapp