दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन रन आउट विवाद पर जोस बटलर ने दिया अजीबोगरीब बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन रन आउट विवाद पर जोस बटलर ने दिया अजीबोगरीब बयान

जोस बटलर खुद मांकडिंग का शिकार हो चुके है।

Jos Buttler and Deepti Sharma (Image Source: Getty Images)
Jos Buttler and Deepti Sharma (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर ने चार्ली डीन-दीप्ति शर्मा के रन-आउट विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जो पिछले एक हफ्ते से क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें, दीप्ति शर्मा ने 24 सितंबर को चार्ली डीन को दो बार चेतावनी देने के बावजूद बहुत अधिक बैक अप लेने के लिए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया था, और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रनों से मात देकर लॉर्ड्स में 3-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीतने में मदद की थी।

मैं ऐसा कभी नहीं करता: जोस बटलर

हालांकि, चार्ली डीन को विवादित रूप से रन-आउट करने के बाद भारतीय ऑलराउंडर की खेल भावना के खिलाफ जाने के लिए जमकर आलोचना की जा रही है, और इन आलोचकों में सबसे अधिक क्रिकेटर इंग्लैंड के हैं। इस बीच, जोस बटलर ने कहा कि अगर उनका कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करता है, तो वह उस बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे, चाहे फिर यह वर्ल्ड कप के फाइनल में ही क्यों न हो।

मांकडिंग का दो बार शिकार हो चुके इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आगे दावा किया कि कोई भी इस तरह के रन-आउट को खेल में नहीं देखना चाहता, क्योंकि यह बल्ले और गेंद के बीच प्रतियोगिता को लेकर बहस का एक मुद्दा बन जाता है। हालांकि, उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

जोस बटलर ने टॉकस्पोर्ट को बताया: “मैं ऐसा कभी नहीं करता, बल्कि बल्लेबाज को क्रीज पर दोबारा वापस बुला लेता। कोई भी इस तरह का रन-आउट खेल में नहीं देखना चाहता, क्योंकि इससे विवाद खड़ा हो जाता है, जैसे अभी हो रहा है। मुझे लगता है खेल हमेशा बल्ले और गेंद के बीच की लड़ाई और क्रिकेट के महान खेल को देखने के बारे में होना चाहिए। मैंने देखा है इस तरह के रन-आउट हमेशा बेहूदा समय पर होते हैं। मैं समझता हूं कि क्रिकेट में नियम होने जरुरी है, लेकिन मुझे लगता है कि मांकडिंग के नियम में कुछ शब्दों को साफ किया जाना चाहिए, जैसे गेंदबाज के गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ने के साथ, इसमें खिलाड़ियों को स्पष्टता होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं न हो।”

close whatsapp