मैं रिटायरमेंट वापस ले रहा हूं- क्रिस गेल ने दिया विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद अजीबोगरीब बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं रिटायरमेंट वापस ले रहा हूं- क्रिस गेल ने दिया विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद अजीबोगरीब बयान

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Chris Gayle And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Chris Gayle And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें उन्होंने इस सीजन अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं रविवार को खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में भी विराट कोहली ने शतक लगाया। उनके शतक के बदलौत ही RCB 197 का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही।

हालांकि इस मैच में गुजरात के खिलाड़ी शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भमिका निभाई। वहीं विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बनाया। बता दें वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लीग में 7 शतक जड़ें हैं।

इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक जड़ें हैं। लेकिन उनका यह रिकॉर्ड गुजरात के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने तोड़ डाला। बता दें इस मुकाबले में उन्होंने 61 गेंदों का सामना कर 101 रन बनाए।

मुझे लगता है उन्हें रिटायरमेंट से वापस आना पड़ेगा- क्रिस गेल 

इससे पहले विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा था। यह उनका लगातार दूसरा शतक था। वहीं उनके शानदार रिकॉर्ड पर RCB और वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे लगता है उन्हें रिटायरमेंट से वापस आना पड़ेगा।

बता दें जिओसिनेमा पर बातचीत करते हुए क्रिस गेल ने कहा कि, विराट कोहली पर कभी भी शक ना करें। शानदार पारी बेहतरीन खेल, आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया। विराट और फाफ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन यह सब कुछ विराट कोहली के बारे में था। विराट ने बेहतरीन पारी खेली। वह यूनिवर्स बॉस से भी आगे निकल गए। मैं अब रिटायरमेंट से वापस आ रहा हूं और अगले साल मैं विराट से मिलूंगा।

close whatsapp