मात्र 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले इस युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से कर रहे है कामरान अकमल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मात्र 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले इस युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से कर रहे है कामरान अकमल

सऊद शकील ने 7 टेस्ट मुकाबलों में 87.05 के औसत और 46.03 के स्ट्राइक रेट से 875 रन बनाए है।

Virat Kohli, Saud Shakeel and Kamran Akmal (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli, Saud Shakeel and Kamran Akmal (Pic Source-Twitter)

युवा खिलाड़ी सऊद शकील ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 12 मुकाबले खेले हैं लेकिन उन्होंने उसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल भी इस युवा खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। यही नहीं कामरान अकमल के मुताबिक सऊद शकील की आने वाले सालों में विराट कोहली और बाबर आजम से तुलना की जाएगी।

बता दें, सऊद शकील ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 7 टेस्ट मुकाबलों में 87.05 के औसत और 46.03 के स्ट्राइक रेट से 875 रन बनाए है। इसमें 6 अर्धशतक और 2 शतक मौजूद है। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी जड़ा है। यही नहीं शकील ने 5 वनडे मुकाबलों में 22.33 के औसत और 66.34 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है।

जुलाई 2023 में सऊद शकील पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे जिन्होंने श्रीलंका में मेजबान टीम के खिलाफ गाले में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने तीन पारियों में 147.5 के जबरदस्त औसत से 295 रन बनाए। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से पाकिस्तान ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए कामरान अकमल ने सऊद शकील की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सऊद शकील भी आने वाले समय में विराट कोहली और बाबर आजम की लीग में शामिल हो सकते हैं।

सऊद शकील का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार रहा है: कामरान अकमल

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मैं सऊद शकील को अलग तरीके से देख रहा हूं। मैं उनको उस लीग में देख रहा हूं जिसमें विराट कोहली, बाबर आजम और बाकी पांच से छह खिलाड़ी जैसे बड़े नाम शामिल है। सऊद शकील की आने वाले तीन से चार सालों में इन खिलाड़ियों की लीग में गिनती होगी।

सऊद शकील ने अभी तक ऐसा प्रदर्शन किया है कि उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपने खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं आने दिया है। उन्होंने लगातार रन बनाए हैं और चाहे कोई भी दिक्कत हो उन्होंने सबको यह बता दिया है कि जब तक वो क्रीज पर मौजूद है तब तक पाकिस्तान टीम को हराना बहुत ही मुश्किल है। राष्ट्रीय टीम के लिए भी यह बात काफी अच्छी है कि कोई बल्लेबाज इतनी युवा उम्र में टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’

close whatsapp