मैं युजवेंद्र चहल और राशिद खान को काफी फॉलो करता हूं - रवि बिश्नोई - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं युजवेंद्र चहल और राशिद खान को काफी फॉलो करता हूं – रवि बिश्नोई

शुरुआती दिनों में मैं अनिल कुंबले और शेन वार्न वॉर्न को गेंदबाजी करते हुए देखता था वहीं, अब मैं युजवेंद्र चहल और राशिद खान को फॉलो करता हूं।

Ravi Bishnoi. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravi Bishnoi. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में अभी तक स्पिन गेंदबाजों का जलवा साफतौर पर देखने को मिला है, जिसमें एक नाम इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का भी शामिल है। जिसमें उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वह मौजूदा समय के वर्ल्ड क्रिकेट के धाकड़ लेग स्पिनर राशिद खान और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी से काफी कुछ लगातार सीखने की कोशिश करते हैं।

21 साल के रवि बिश्नोई ने साल 2020 के IPL सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था जिसके बाद से ही वह सभी की नजरों में बने हुए हैं। रवि को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फरवरी 2022 में पहली बार भारतीय टीम से भी खेलने का मौका मिला जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने घरेलू जमीन पर सीरीज खेली थी।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए रवि बिश्नोई ने अपने बयान में कहा कि अभी तक उन्हें चहल ने सबसे ज्यादा मदद की है। बिश्नोई ने कहा कि, मैं अनिल कुंबले और शेन वार्न को अपने शुरुआती दिनों में काफी गेंदबाजी के वीडियो देखता था। लेकिन आज के दौर में मैं राशिद खान और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को सबसे ज्यादा फॉवो करता हूं क्योंकि वह मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है, जिनसे मैं सीखने की कोशिश करता हूं।

अपने बयान में बिश्नोई ने आगे कहा कि, चहल ने मेरी काफी मदद की जिसमें उनसे मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला। चहल ने मुझे हमेशा शांत रहने की सलाह देने के साथ यह भी बताया कि अलग-अलग हालात में मुझे किस तरह से गेंदबाजी की रणनीति बनानी चाहिए।

यदि टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा

साल 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना जिसको लेकर IPL 2022 के सीजन में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजरें रहने वाली हैं। उसी में एक नाम रवि बिश्नोई का भी शामिल है, जिनको मेगा ऑक्शन से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रवि बिश्नोई ने कहा कि, मैने अभी इसको लेकर अधिक कुछ नहीं सोचा है, लेकिन यदि मुझे टीम में शामिल किया जाता है तो मैं इस मौके को दोनों हाथ से भुनाने की पूरी कोशिश करूंगा। लेकिन अभी मेरा ध्यान सिर्फ IPL के इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने पर है।

close whatsapp