मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, मैंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है: संदीप लामिछाने - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, मैंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है: संदीप लामिछाने

17 वर्षीय लड़की ने अपने अभिभावक के साथ मिलकर इस सप्ताह की शुरुआत में खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Sandeep Lamichhane
Sandeep Lamichhane. (Photo Source: Twitter)

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने ने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों को झूठ बताया है और कहा है कि वो अपना केस लड़ने के लिए घर जाएंगे। लामिछाने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए बताया कि वो निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

बता दें, नेपाल की एक स्थानीय अदालत ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे 22 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है और साथ ही में उनसे नेपाल टीम की कप्तानी भी ले ली गई है।

17 वर्षीय लड़की ने अपने अभिभावक के साथ मिलकर इस सप्ताह की शुरुआत में लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने उनके ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उनके मुताबिक इस लेग स्पिनर ने उनके साथ पिछले महीने काठमांडू के एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया था।

उम्मीद है कानून सबके लिए समान होगा: संदीप लामिछाने

संदीप लामिछाने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं निर्दोष हूं और नेपाल के सम्मानजनक कानूनों में पूरा विश्वास रखता हूं। मैंने CPL से छुट्टी लेने और कुछ दिनों के भीतर अपने देश वापस जाने का फैसला किया है।’

मेरे ऊपर जो भी बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं उनका सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। निर्दोष लोगों को न्याय मिले और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सही जांच हो। उम्मीद करता हूं कि कानून सभी के लिए एक समान होगी।’

बता दें, संदीप लामिछाने को IPL 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम में शामिल किया था। नेपाल क्रिकेट ने पिछले कुछ समय में अपना काफी नाम कमाया है। उन्होंने कई एसोसिएट टीमों को मात दी है। भले ही संदीप लामिछाने खुद ही एक युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन नेपाल के तमाम युवा क्रिकेटरों के लिए वो एक आदर्श है।

उन्होंने अभी तक तमाम फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग्स में खेला है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी टीमों को जीत दिलाई है। लामिछाने को पूरा भरोसा है कि कोर्ट बिल्कुल सही फैसला सुनाएगी और वो खुद ये चाहेंगे कि इसका परिणाम जल्द से जल्द सभी के सामने आए।

close whatsapp