IND vs SA: कोलकाता टेस्ट जीत के बाद टेंबा बावुमा बोले, ‘हमने लगातार…..’
भारत को 30 रन से हराने के बाद बावुमा ने गेंदबाज़ों की तारीफ की
अद्यतन - Nov 16, 2025 6:57 pm

ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गया। इस मुश्किल पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
बावुमा ने कहा कि मैच में बल्लेबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उनके गेंदबाजों ने हर वक्त टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने माना कि पिच कहीं भी आसान नहीं थी और गलत शॉट की कीमत विकेट से चुकानी पड़ रही थी।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बावुमा ने कहा- हम ऐसे मुकाबलों का हिस्सा बनकर खुश होते हैं और नतीजा अपने पक्ष में रखना चाहते हैं। बल्लेबाजी कठिन थी, इसलिए गेंदबाजों को हमें बार-बार मैच में वापस लाना पड़ा। हमने लगातार बदलाव किए और हर गेंदबाज ने मौके पर अच्छा योगदान दिया। बावुमा ने अपनी बल्लेबाजी और मानसिकता पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे इस दौरे पर अपने खेल को लेकर ज्यादा जागरूकता के साथ आए थे।
तकनीक और जागरूकता ने मदद की: बावुमा
उन्होंने कहा मेरी बॉश के साथ साझेदारी अहम रही। आज सुबह विकेट थोड़ा बेहतर खेल रहा था। मैं बस अपनी तकनीक के साथ सहज रहने की कोशिश करता हूँ ज्यादा स्थिर खड़ा रहना, गेंद को अच्छे से देखना। मेरा भारत में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मैं यहां फोकस और उत्साह के साथ आया था। इस बार सब जागरूकता और छोटे तकनीकी बदलावों के बारे में था।
दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में 124 रन का लक्ष्य बचाकर भारत को हराया, जो भारत में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर वाले सफल डिफेन्स में से एक है। स्पिनर साइमन हार्मर ने 4/30 और 4/21 लेकर मैच में कुल 8 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
वहीं मार्को यान्सेन ने भी मैच में पाँच विकेट चटकाकर महत्वपूर्ण साझेदारियों को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कठिन परिस्थितियों में अपने जज्बे और अनुशासित गेंदबाजी का मजबूत प्रदर्शन किया।