जॉनी बेयरस्टो की भारत को चेतावनी, कहा- 'मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ' - क्रिकट्रैकर हिंदी

जॉनी बेयरस्टो की भारत को चेतावनी, कहा- ‘मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ’

भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में है लेकिन चौथे और पांचवे दिन का खेल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है: जॉनी बेयरस्टो

Jonny Bairstow. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Jonny Bairstow. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने साफ कर दिया है कि भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच की चौथी पारी में उन्हें जितने रनों का लक्ष्य मिलेगा वो उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुकाबले के चौथे और पांचवें दिन की पिच पर खेलना काफी मुश्किल होने वाला है लेकिन इंग्लैंड इसके लिए भी योजना बना रही है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। उनकी लीड इंग्लैंड के ऊपर 257 रनों की हो चुकी है। चेतेश्वर पुजारा (50*) और ऋषभ पंत (30*) दोनों ही काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर के सामने बड़ा लक्ष्य रखें।

चौथे दिन के खेल को लेकर जॉनी बेयरस्टो ने दिया बड़ा बयान

इंडिया टुडे के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि, ‘अब जो हो गया उसके बारे में बात करना बेकार है हमें आगे के बारे में सोचना चाहिए। हमें पता था कि हम एक बेहतरीन टीम के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहे हैं और हमने उसी तरह से योजनाएं बनाई थी।

भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में है लेकिन चौथे और पांचवे दिन का खेल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इन दोनों दिनों की पिच में खेलना काफी मुश्किल होगा। टीम मुझसे जैसी उम्मीद रखेगी मैं वैसा ही खेलूंगा। हम लोग चौथी पारी के लिए भी योजना बना रहे हैं।

किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि हम लोग न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे लेकिन हमने उनसे 3-0 से सीरीज जीती थी। वैसा ही प्रदर्शन अब हम भारत के खिलाफ भी करेंगे। बता दें, इंग्लैंड की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 106 रन बनाए थे और भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी। इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे थे।

तीसरे दिन की सुबह बेयरस्टो काफी डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन विराट कोहली के साथ हुई भिड़ंत के बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने 140 गेंदों में 106 रन बनाए जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े थे। उनके शतक की वजह से टीम 284 रन तक पहुंच पाई थी।

जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी को लेकर कहा कि, ‘सुबह भारतीय टीम के गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। गेंद काफी स्विंग कर रही थी। मैं बस उनपर दबाव डालना चाह रहा था। टेस्ट क्रिकेट की यही खूबसूरती है कि खेल कभी भी आपके पक्ष में आ जाता है और कभी भी विपक्षी टीम की ओर चला जाता है।

close whatsapp