मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी ही धमाकेदार पारी को लेकर पैट कमिंस खुद ही अचंभित हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी ही धमाकेदार पारी को लेकर पैट कमिंस खुद ही अचंभित हैं

आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पैट कमिंस ने केवल 15 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली।

Pat Cummins
Pat Cummins. (Photo Source: IPl/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपना चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 अप्रैल को खेला। जिसमें पहले वेंकटेश अय्यर ने MI के गेंदबाजों को अपनी अर्धशतकीय पारी से परेशान किया उसके बाद पैट कमिंस ने अपनी तूफानी पारी से MI की कमर तोड़ दी और मैच को KKR के नाम कर दिया।

पैट कमिंस ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में केवल 15 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने एक बार फिर इतिहास को दोहरा दिया है और IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त तौर पर पहले नंबर पर आ गए हैं। पैट कमिंस ने इस मामले में केएल राहुल की बराबरी कर ली है। IPL 2018 में केएल राहुल ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद MI के खेमें में जीत की उम्मीद जागी थी लेकिन पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर में 35 रन बनाकर MI की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि पैट कमिंस ने यह स्वीकार किया है कि वह अपनी इस तूफानी पारी से खुद हैरान हैं। इस शानदार खिलाड़ी को KKR ने फरवरी 2022 में आयोजित नीलामी में 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

“मैं अपनी पारी से सबसे ज्यादा हैरान हूं”- पैट कमिंस

KKR को जीत दिलाने के बाद पैट कमिंस ने प्रजंटेशन समारोह में कहा “मुझे लगता है मैं अपनी इस पारी से सबसे ज्यादा हैरान हूं। हालांकि मेरे बल्ले से यह रन निकले इससे मुझे खुशी है। मैं इस बारे में अधिक नहीं सोच रहा था और छोटी बाउंड्री की तरफ गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि गेंद हवा में तैर रही है। इस सीजन के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से मैं खुश हूं।”

उन्होंने KKR की टीम को लेकर कहा “इस सीजन की मेगा नीलामी के बाद काफी बदलाव देखने को मिले हैं। हमारी टीम में प्रतिभा का एक अच्छा मिश्रण है और मैं खिलाड़ियों के साथ काफी सहज हूं।”

close whatsapp