दोहरा शतक जड़ने के बावजूद भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच शुभमन गिल को प्लेइंग XI में खेलते हुए नहीं देखना चाहते - क्रिकट्रैकर हिंदी

दोहरा शतक जड़ने के बावजूद भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच शुभमन गिल को प्लेइंग XI में खेलते हुए नहीं देखना चाहते

संजय बांगर की मानें तो इशान किशन को ही रोहित शर्मा के साथ वनडे में ओपनिंग करनी चाहिए।

Shubman Gill and Sanjay Bangar (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill and Sanjay Bangar (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया। उन्होंने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 209 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भारत के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर का मानना है कि उन्होंने अभी तक कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिसके चलते वो भविष्य में वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आए।

संजय बांगर की मानें तो इशान किशन को ही रोहित शर्मा के साथ वनडे में ओपनिंग करनी चाहिए। बता दें, किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दोहरा शतक जड़ सभी का दिल जीत लिया था।

स्टार स्पोर्ट्स में बात करते हुए संजय बांगर ने कहा कि, ‘मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं है कि शुभमन गिल भारतीय प्लेइंग XI में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। अभी कुछ समय पहले ही इशान किशन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। दोनों की उम्र भी काफी हद तक एक जैसी ही है। गिल 23 साल के हैं और किशन 24 साल के।’

सबसे अच्छी बात यह है कि अब आप इन तीन लोगों में किन्ही दो को चुन सकते हैं: संजय बांगर

संजय बांगर ने आगे कहा कि, ‘ भारतीय क्रिकेट के लिए यह बात काफी अच्छी है कि अब वो इन तीन लोगों में किन्ही दो लोगों को ओपनिंग के लिए चुन सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में इन्ही में से कोई दो लोग ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।’

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी बांगर की सोच से सहमत हैं।

मांजरेकर ने कहा कि, ‘संजय बांगर इस समय वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपना बयान दें रहे हैं। उससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग भी होनी है और लगभग 20 वनडे मुकाबले भी खेले जाने हैं, इसलिए कुछ भी होना संभव है।

किशन को उनके दोहरे शतक के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। इसलिए अभी कुछ भी कहना गलत होगा।’

close whatsapp