आर अश्विन एक बार फिर गुस्सा में ज्यादा बयानबाजी कर गए! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर अश्विन एक बार फिर गुस्सा में ज्यादा बयानबाजी कर गए!

आर अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा-मेरे लिए क्रिकेट जीवन का उद्देश्य है।

Ravi Ashwin
Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter/ICC)

कानपुर टेस्ट रोमांचक हो चुका, जहां मेजबान और मेहमान टीम के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। इस बीच टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन सुर्खियों में हैं, जिसका कारण है उनका एक बयान। जी हां, इस स्पिन गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन और खेल को लेकर खुलकर बात की है, जिसके बाद उनका नया बयान चर्चा में आ चुका है। इससे पहले भी अश्विन विवादों में फंसते नजर आ चुके हैं, जिसकी सफाई वो सोशल मीडिया पर देते हैं।

आर अश्विन ने एक बार फिर दो-टूक बात कर दी

अश्विन टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में ये स्पिन गेंदबाज जरूर खेलता है। वहीं इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में भी अश्विन को टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी की थी। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट में भी ये गेंदबाज कमाल कर गया था और 3 विकेट अपने नाम नाम किए थे।

*आर अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा-मेरे लिए क्रिकेट जीवन का उद्देश्य है।
*’मैं उस स्तर पर हूं जहां बाहर के शोर को पहले से बेहतर तरीके से बंद कर रहा हूं’।
*कानपुर टेस्ट में अभी तक सभी ने अपना रोल निभाया है-अश्विन।
*इस स्पिन गेंदबाज ने लिए थे 3 विकेट, पटेल को मिले थे 5 विकेट।

स्पिनर को लेकर विराट बहुत ट्रोल हुए थे

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जहां इस सीरीज के लिए अश्विन टीम का हिस्सा थे। लेकिन उनको अंतिम ग्यारह में नहीं चुना जा रहा था, जिसके बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली जमकर ट्रोल हो रहे थे। कुछ फैन्स ने विराट पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, कि वो इस स्पिनर का करियर खत्म करना चाहते हैं। लेकिन बाद में अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया गया था, लेकिन वहां भी उनको ज्यादा मौके नहीं मिले थे।

close whatsapp