टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स ने भारत को किया सावधान, कहा- बेखौफ होकर खेलेगी हमारी टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स ने भारत को किया सावधान, कहा- बेखौफ होकर खेलेगी हमारी टीम

हमारी मानसिकता भारत के खिलाफ भी वहीं होगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ थी: बेन स्टोक्स

Joe Root and Ben Stokes. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)
Joe Root and Ben Stokes. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बर्मिंघम में खेले जाने वाले भारत के खिलाफ पांचवें पुननिर्धारित टेस्ट मैच और उसके बाद की सीरीज के लिए प्लान तैयार कर लिया है। बात दें, कि, बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत का श्रेय मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम और बैकरूम स्टाफ को दिया है।

स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली सीरीज जीत को ‘अभूतपूर्व’ कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की मानसिकता में टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी बदलाव आया है। उनके मुताबिक तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की थी। उनका कहना है कि, इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है साथ ही मैथ्यू पॉट्स आने वाले समय में और भी बेहतर गेंदबाज बन कर उभरेंगे।

भारत के खिलाफ भी हम उसी मानसिकता के साथ उतरेंगे: बेन स्टोक्स

न्यूज 18 के हवाले से बेन स्टोक्स ने कहा कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करना बहुत बड़ी बात है और हम अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। हमारी टीम के तमाम खिलाड़ियों की मानसिकता में काफी फर्क आया है। ब्रैंडन मैकुलम और बैकरूम स्टाफ को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारा भरपूर साथ दिया और इस सीरीज को जीतने में अहम योगदान दिया।

अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों ने भी इस टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। 36 साल की उम्र के बावजूद स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतने सारे बेहतरीन ओवर्स फेकें। पॉट्स ने भी कमाल की गेंदबाजी की।

उन्होंने आगे कहा कि, जैक लीच की तो बात ही अलग है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मुकाबले में लाजवाब गेंदबाजी की। टीम के बल्लेबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई।

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उनकी टीम भी काफी दमदार है। लेकिन हमारी मानसिकता भारत के खिलाफ भी वहीं होगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ थी। वहीं दूसरी ओर जो रूट ने भी कहा है कि, यह ज्यादा जरूरी है कि टीम के सभी खिलाड़ी सीरीज का आनंद लें। भारत की टीम काफी मजबूत है और हम उनको कड़ी चुनौती देने को तैयार हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि बेन स्टोक्स के पास भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए कुछ न कुछ प्लान जरूर होंगे।

close whatsapp