टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं काफी हैरान और परेशान हूं कि उन्हें…….

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि, मैं काफी हैरान और परेशान हूं कि संजू सैमसन एशियन गेम्स टीम में नहीं हैं। 

Advertisement

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने को लेकर कई बार संघर्ष करते नजर आएं हैं। संजू को भारत के लिए खेलना का काफी कम मौका मिला है। वहीं एक बार फिर वह टीम इंडिया में जगह बना पाने में असफल रहे हैं। सैमसन को ना तो वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है, ना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया और ना ही एशियन गेम्स टीम में जगह दी गई है।

Advertisement
Advertisement

ऐसे में फैंस के साथ साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा चयनकर्ताओं के इस फैसले से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि संजू सैमसन को कम से कम एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि, मैं काफी हैरान और परेशान हूं कि संजू सैमसन एशियन गेम्स टीम में नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, दरअसल वह एशिया कप में रिजर्व प्लेयर थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए भी उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है। जहां तक मुझे लगता है ईशान किशन ओपन नहीं करेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपन करेंगे और ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका दिया जाएगा।

मुझे लगता है कि संजू सैमसन का नाम एशियन गेम्स टीम में होना चाहिए था

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि, मैनेजमेंट को उन्हें मौका देना चाहिए ताकि वह अपनी जगह पक्की कर सकें। मुझे लगता है कि संजू सैमसन का नाम एशियन गेम्स टीम में होना चाहिए था। उन्हें कहीं तो खेलने का मौका मिलना चाहिए। वह विश्वकप टीम में नहीं खेल सकते लेकिन अगर आप ये सोचते हैं कि वो एशियन गेम्स के लिए लायक भी नहीं हैं तो फिर ये सोच गलत है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, दरअसल वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के काफी नजदीक पहुंच गए थे, इसलिए उन्हें ना सिर्फ एशियन गेम्स टीम में होना चाहिए था बल्कि उन्हें तो टीम का कप्तान भी होना चाहिए था। बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के जरिए संजू सैमसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

यहां पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी करने के लिए छटपटा रहे हैं दीपक चाहर, कहा- मैं पूरी तरह से फिट…

Advertisement